Nita Ambani || नीता अंबानी की इस गुजराती साड़ी में बुना बेटे-बहू का नाम, जश्न के आख‍िरी दिन पहनी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Nita Ambani ||  अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में धूमधाम से मनाए गए। वह जुलाई में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। इससे पहले गुजरात में तीन दिनों तक उनका Pre-wedding event हुआ जिसके आखिरी दिन नीता अंबानी ने मां अंबे को समर्पित विश्वंभरी स्तुति पर परफॉर्म किया। नीता अंबानी ने Pre-wedding event शुरू होने से पहले ही रिवील कर दिया था कि उनके बेटे की शादी का थीम कला और संस्कृति होगा। बैश के तीसरे दिन भारत की अलग-अलग परंपराओं का जश्न मनाया गया। अंबानी परिवार ने महाआरती की थी। इसी के साथ Nita Ambani ने भी एक भजन पर परफॉर्म कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

Nita Ambani अपनी खूबसूरती और रॉयल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.   Nita Ambani बेटे अनंत और राधिका के Pre-wedding event में वो अपने हर लुक को लेकर चर्चा में रहीं. बीती रात जामनगर में हुए जश्न में भी उनका शाही अंदाज देखने लायक रहा. अनंत-राधिका के एक्सटेंडेड Pre-wedding event बैश पर उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर लाल रंग की गुजराती साड़ी पहनी थी. साड़ी के किनारे पर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर को बुना गया है. Pre-wedding event कार्ड पर भी कपल का नाम इसी तरह प्रिंट किया गया था. 

पल्लू पर खूबसूरत स्कैलप्ड कढ़ाई वाला बॉर्डर था, जो उनके पहनावे में चार चांद लगा रहा था. साड़ी के साथ उन्होंने एम्ब्रॉयडरी किया हुआ मैचिंग का खूबसूरत ब्लाउज पहना था. कीमती ज्वलैरी नीता अंबानी के रॉयल लुक का ग्रेस बढ़ाती दिखी. लाल कलर की साड़ी पर उन्होंने महारानी हार, मांग टीका के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.  स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, गजरा और रेड बिंदी में नीता अंबानी बिल्कुल महारानी की तरह दिखीं. छोटे बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता ने सिर्फ अपने शाही लुक, बल्कि अपनी डांस प्रस्तुति से भी सबका दिल जीत लिया.

विज्ञापन