Chamba || जिला चंबा में 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री व वितरण पर पाबंदी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

 Chamba ||  जिला चंबा में 30 मई शाम 6 बजे से 1 जून शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री व वितरण पर पाबंदी-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
 
4 जून को मतगणना के दिन भी होगा ड्राई डे।
 
लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में प्रदेश सहित जिला चंबा में भी 1 जून को मतदान है। ऐसे में एक जून को मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 30 मई को शाम 6:00 बजे से 1 जून शाम 6:00 बजे तक जिला में सभी शराब के ठेकों तथा बीयर बार इत्यादि पर शराब की बिक्री व वितरण पर पूरी तरह  पाबंदी रहेगी।
इसके अलावा चार जून को भी मतगणना के  दिन ड्राई डे  रहेगा।इस संबंध में  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  मुकेश रेपसवाल ने बताया कि  जिला चंबा में  लोकसभा चुनावों  के दृष्टिगत यह पाबंदी लागू रहेगी।

विज्ञापन