Rules Changes in July 2024 || July में निपटाएं ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Rules Changes in July 2024 || जुूलाई का महीना शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी के साथ आम आदमी से जुड़े कुछ कामों की डेडलाइन भी जुलाई में खत्म हो रही है. इनमें क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नए नियम से लेकर ITR फाइलिंग तक के काम शामिल हैं. अगर आपने अभी तक इन कामों को नहीं किया है तो समय रहते कर लीजिए. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि जुलाई में किन कामों की डेडलाइन खत्म (deadline is over) हो रही है, जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है. आपने अगर अभी तक इन कामों को नहीं किया है तो वक्त रहते कर लीजिए
किन कामों की डेडलाइन खत्म हो रही
जिनका सीधा आसाराम पर पड़ सकता है इसमें सबसे पहले जो रूल है जो पेटीएम वॉलेट को लेकर है तो देखिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) 20 जुलाई 2024 को जीरो बैलेंस अमाउंट वाले और पिछले साल या उससे ज्यादा समय में जिन अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है उन डीएक्टीवेटेड अकाउंट (Deactivated account) को बंद कर देगा है कि वह सभी वॉलेट में पिछले 1 साल या उसे ज्यादा समय से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है या फिर जिम जीरो बैलेंस है । उन्हें 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिया जाएगा सभी इंपैक्टेड यूजर्स (Impacted users) को कम्युनिकेट किया जाएगा यूजर्स को अपना वॉलेट बंद करने से पहले 30 दोनों का नोटिस दिया जाएगा अनाउंसमेंट की है कि 1 जुलाई 2014 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रीवार्ड प्वाइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगाआइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड चार्ज
आइसीआइसीआइ बैंक 1 जुलाई 2014 से प्रभावित अलग-अलग क्रेडिट कार्ड सर्विसेज में अमेंडमेंट करने की इसमें घोषणा की है इसमें सभी कार्ड जिसमें एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड (Emerald Private Metal Credit Card) को छोड़कर सभी कार्ड रिप्लेसमेंट फीस को ₹100 से बड़ा कर ₹200 करना शामिल है । इसके अलावा जो एक और डेडलाइन है आपका जिसको बहुत ज्यादा ध्यान रखना है वह आइटीआर फाइलिंग (ITR filing) की डेट लाइन फाइनेंशियल ईयर 23-24 के लिए आइटीआर फाइलिंग (ITR filing) की डेडलाइन 31st जुलाई 2024 है ।
हालांकि सरकार कुछ खास कंडीशन में तारीख को आगे भी बढ़ती है अगर आप समय सीमा तक आईटीआर फाइल (ITR filing) करने में सफल नहीं रहते हैं तो आप 31 दिसंबर 2024 तक लेट फाइन के साथ लेट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं । लेकिन आप ध्यान रखें की 31 जुलाई से पहले आप इस काम को जरूर डालें पीएनबी रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड तो पंजाब नेशनल बैंक में भी रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड के सभी वेरिएंट के लिए लॉन्च एक्सेस प्रोग्राम में अमेंडमेंट किया है ।
Tags: australia visa changes 2024 australia immigration changes 2024 australia visa updates 2024 rule changes in july 2024 july intake in australia 2024 australia visa changes rules to change from 1st july australia immigration changes these 4 big rules will change from 1st july 1st july 2024 rule changes australia pr process 2024 credit card rules change big changes in australia immigration policy 2024 rule changes from july 2021 australia immigration updates 2024
सुपर स्टोरी
8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...