NEW UPI || Paytm संकट के बीच UPI में होगी मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री, टेंशन में गूगल-Phonepe
न्यूज हाइलाइट्स
NEW UPI || भारत के व्यवसायी (businessman) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब UPI के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने जियो, रिलायंस (jio & reliance) और न जाने कितनी चीजों में अपना हाथ आजमाया है। पेटीएम (Paytm) पर आए यूपीआई (UPI) संकट के बाद अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस क्षेत्र में हाथ आजमाने वाले हैं। इससे आने वाले समय में बहुत कुछ चीजों का हमें फायदा (benifit ) होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार (detail) से जानकारी देने वाले हैं। भारतीय बिजनेस के नामी नाम मुकेश अंबानी यूपीआई सेक्टर (UPI sector) में शुरुआत कर सकते है। मुकेश अम्बानी के इस कदम से फोन पे और पेटीएम (pay tm) को टक्कर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, जियो साउंड बॉक्स लॉन्च करने का प्लान बना रही है। जियो ने साउंड बॉक्स (sound box) को रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर चुका है। इस बॉक्स के आने से पेटीएम साउंड बॉक्स (Paytm sound box) को अब सीधे टक्कर मिल सकती है।
जियो साउंड बॉक्स का ट्रायल शुरू
इसकी खास बात यह है कि जियो साउंड बॉक्स (sound box) जल्द ही जियो पे ऐप में कनेक्ट हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो ने साउंड बॉक्स का ट्रायल (trial ) भी शुरू हो चुका है। फिलहाल इस सेगमेंट में कोई ऐप लॉन्च (aap launch ) नहीं हुआ है।
पेटीएम क्राइसिस से होगा फायदा
देश के जाने माने व्यवसाय मुकेश अंबानी (businessman Mukesh Ambani) के इस नए सेगमेंट को पेटीएम क्राइसिस के बीच फायदा मिल सकता है। आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की गई है। पेटीएम पर लगाई गई रोक का फायदा आसानी से उठा सकते है।
कस्टमर्स को मिल सकते है नए ऑफर्स
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने टेलीकॉम कंपनी (talicom) में आते ही फ्री कॉलिंग (free calling ) और मुफ्त इंटरनेट (free internet) जैसे ऑफर्स देकर कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित (Attrect) किया था।। वैसे ही अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जियो इस फॉर्मेट में भी जबरदस्त ऑफर्स देकर यूपीआई मार्केट में कब्जा जमा सकते है।
यूपीआई सेक्टर में पहले से ये कंपनियां
यूपीआई सेक्टर में फिलहाल फोन पे, (phone pay) गूगल पे, (Google pay) अमेजन पे, (Amazon pay) पेटीएम और फ्लिपकार्ट ये सर्विस दे रहे है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (e commerce website filpkart) ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकल यूपीआई सर्विस बीते दिनों ही शुरू की है, अब मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के आने से ग्राहकों को शायद और भी फायदा होगा।