LPG Price Cut: LPG से 2025 में मिल सकती है बड़ी राहत! नए साल के पहले दिन मिलेगी बड़ी खुशखबरी
LPG Price Cut: नई दिल्ली: भारत में एलपीजी के दाम कम होने का हर कोई इंतजार कर रहा है । हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां नई कीमतों का ऐलान करती है । ऐसे में लोगों के लिए एलपीजी के दाम कम होना किसी बड़ी खुशखबरी से काम नहीं है । इस बार 1 जनवरी 2025 को यानी के नए साल में एलपीजी की कीमतें कम होने की उम्मीद की जा सकती है ।
1 जनवरी 2025 को एलपीजी की कीमतों की सरकारी तेल कमियां समीक्षा कर नई कीमतों का ऐलान करेंगी। भारत में भले ही एलपीजी सिलेंडर की महंगाई आम लोगों को परेशान कर रही हो लेकिन रूस के घरेलू मार्केट में एलपीजी की कीमतें घटकर आधी रह गई है । रूस में एलपीजी का इस्तेमाल खाना पकाने से लेकर कारों में हीटिंग या दूसरे पेट्रोकेमिकल्स के प्रोडक्शन में किया जाता है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस में दिसंबर 2024 में एलपीजी की कीमतें नवंबर 2014 के मुकाबले घटकर आधी रह गई है । नवंबर आखिरी महीने में एलपीजी की कीमतें 140 डॉलर पर आ गई है । इसका मतलब यह हुआ किसी से 50% की कमी की गई है ।एलपीजी की कीमतें रूस में घटने का सबसे बड़ा रीजन
रूस यूरोपीय देशों को बड़े पैमाने पर एलपीजी एक्सपोर्ट किया करता था लेकिन 20 दिसंबर 2024 को लागू हुए प्रतिबंधों के कारण रूस का एक्सपोर्ट रुक गया । पोलैंड जो रूस के एलपीजी का सबसे बड़ा इंपोर्टर था । उसी ने रूस के एलपीजी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रतिबंध के चलते रूस के घरेलू मार्केट में एलपीजी के सप्लाई बढ़ गई । जब सप्लाई बढ़ जाती है तो कीमत अपने आप ही काम हो जाती है । अब यूरोपीय देशों के घटने के बाद से रूस ने चीन, मंगोलिया, आर्मेनिया, जॉर्जिया और अजरबैजान जैसे देशों को एलपीजी का एक्सपोर्ट बढ़ा दिया । इसके अलावा चीन भी रूस से एलपीजी इंपोर्ट करने पर विचार कर रहा है ।
अब ऐसे में यह देखना है कि इसमें भारत के लिए क्या कुछ संभावना है । भारत सस्ते एलपीजी इंपोर्ट पर भी विचार कर सकता है । फरवरी 2022 में यूक्रेन वार के बाद से भारत ने रूस से सस्ता क्रूड ऑयल इंपोर्ट किया था । इससे तेल कंपनियों को फायदा भी हुआ । पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम जनता के लिए घटाई नहीं गई थी । अगर भारत रूस से सस्ती एलपीजी खरीदता है तो उम्मीद की जा सकती है कि इसका आम लोगों तक भी लाभ पहुंच सकता है । भारत में एलपीजी की बढ़ती कीमतें आम जनता के लिए चिंता का विषय है । 1 जनवरी 2025 को सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी कीमतों की समीक्षा करेंगे और ऐसे में रूस से इंपोर्ट एक संभावित रहता हो सकती है ।