Surbhi Chandna Wedding || शादी के बाद हनीमून पर मशहूर एक्ट्रेस, पहाड़ों पर पति संग हुईं रोमांटिक, बिंदी-मेहंदी में छाई नई दुल्हन

Surbhi Chandna-Karan Sharma are celebrating their honeymoon amidst the valleys after marriage. Beautiful pictures of the couple are going viral on social media, in which newlywed bride Surbhi is seen enjoying tea with her husband.

Surbhi Chandna Wedding || मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. न्यूली मैरिड एक्ट्रेस अपने पति करण शर्मा संग काफी अच्छा वक्त गुजार रही हैं.  सुरभि और करण ने 2 मार्च को जयपुर में ड्रीम वेडिंग की थी. शादी के बाद सुरभि अपने पति करण शर्मा संग हनीमून एन्जॉय करने निकल पड़ीं.  

सोशल मीडिया पर सुरभि और करण के हनीमून की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कपल प्रकृति की गोद में पहाड़ों के बीच अपने हर पल को यादगार बना रहा है. एक फोटो में सुरभि पहाड़ों के बीच नहर के किनारे अपना लंच एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं.  पाउडर ब्लू कलर के सूट में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही हैं. उनके हाथों में शादी की मेहंदी भी लगी है. माथे पर बिंदी कानों में झुमके पहने उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं है. वहीं, दूसरी ओर करण ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हैट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.  

हनीमून की दूसरी तस्वीर में दोनों पहाड़ों की धूप को एन्जॉय करते दिखे. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ देखा जा सकता है.   सुरभि के करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स को बताया- जयपुर में शादी करके मुंबई लौटने से पहले कपल अपने माइंड को थोड़ा शांत करना चाहता था.  दोनों अपनी शादी की प्लानिंग और तैयारियों में काफी बिजी थे. ये ब्रेक उनके लिए जरूरी था.  बता दें कि सुरभि और करण की शादी का जश्न करीब 3 दिन तक चला था. एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी, मेहंदी और सूफी नाइट में खूब धमाल मचाया था. एक्ट्रेस की शादी से फैंस भी काफी खुश हैं.