0001 Number Taken || हिमाचल के इस कारोबारी ने 80 लाख की कार के लिए आठ लाख का यह 0001 नंबर, जानिए पूरी डिटेल
न्यूज हाइलाइट्स
0001 Number Taken || हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना VIP नंबर एचपी-63F 0001 को आखिरकार हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रहने वाले कारोबारी एलडी शर्मा (Businessman LD Sharma) ने अपनी 80 लाख की कर के लिए 8 लाख का नंबर लिया हुआ है आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से इस नंबर को ई-ऑक्शन पर खरीदने के लिए लगाया हुआ था । आपको बता दें कि एलडी शर्मा डिजिटल मार्केटिंग कंपनी चलाते हैं इन्हें अपनी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर लेने का काफी शौक है।
एलडी शर्मा के पास उनकी गाड़ियों में 8888, 2222, 0077, 7000 नंबर पहले से ही मौजूद है अब तक उनके पास 0001 नंबर नहीं था आखिरकार उन्होंने उसे नंबर को भी ले लिया हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन विभाग में इस नंबर को ही ई-ऑक्शन पर जारी किया हुआ था जिसके बाद कई लोगों ने इस ड्रीम नंबर को लेने के लिए अप्लाई किया हुआ था लेकिन सिरमौर के रहने वाले एलडी शर्मा ने इस नंबर को ले लिया है एलडी शर्मा 6 साल भारतीय सेवा में अपनी सेवाएं दे चुके है
एमबीए करने के बावजूद यूके चले गए वहां पर जिस कंपनी में उन्होंने नौकरी की इस कंपनी को वह भारत में लेकर आए। वही अपनी तनख्वाह से अधिकतम राशियों जिले के गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर रहे हैं। नंबर को सिरमौर के धारटीधार से ताल्लुक रखने वाले कारोबारी एलडी शर्मा (Businessman LD Sharma) ने ई बोली में 8 लाख की कीमत पर खरीद लिया है। आपको बता दें कि एलडी शर्मा को लग्जरी वाहनों का शोंक है। शर्मा का कारोबार भारत के अलावा विदेश में भी फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक अधिकतम बोली 8 लाख के बोलीदाता को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नंबर जारी कर दिया जायेगा। तीन दिनों के भीतर पैसे जमा करवाने होंगे।
विज्ञापन