Chamba News || भरमौर के पुराने बस स्टैंड में जब दुकान में भड़की आग, कार आई चपेट में

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || भरमौर || सोमवार दोपहर के बाद पुराना बस स्टैंड पर शयाम शर्मा सपुत्र विक्रमजीत गांव सेरी की दुकान मे आग लग गई । आग लगने से पहले दुकान मे श्याम  शर्मा व उसका बडा भाई विजय कुमार भी साथ था। विजय कुमार ने बताया कि बिजली की शाँट सार्किट से आग छत्र पर लग गई ओर जैसे ही दुकान पर रखे रैडीमेड का समान पर आग पकडना शुरू हो गई तो दोनों भाई समान को बाहर निकालने लगे ।

जैसे ही दुकान से धूंआ उठा तो वंहा पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डाल कर आग पर काबू पाया ।आग से श्याम शर्मा का शरीर  का हिस्सा भी झुलसा है जिसे तुंरत नजदीक के अस्पताल भरमौर पर उपचार चल रहा है ।आग से साथ लगी एक मारुति कार को आग लग गई थी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत बुझा दिया ।

विज्ञापन