Chamba News | जनजातीय भवन बालू में पांगी के लोगों को नहीं मिली शरण, ट्रैक्सियों में बिताई पूरी रात

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News |  चंबा:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी व भरमौर के लोग की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय के बालू में जनजातीय भवन का निमार्ण किया हुआ है। लेकिन इन दोनों जनजातीय भवन बालू को पांगी-भरमौर क्षेत्र के रहने वाले लोगों को रात्रि ठहराव हेतु कमरे नहीं दिए जा रहे हैं । जिसका मुख्य कारण यह है कि जनजातीय भवन बालू को शादी समारोह के लिए विभाग की ओर से बुकिंग पर दिया गया हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से करोड़ रूपयों की लागत से जनजातीय भवन का निर्माण इसलिए किया गया है ताकि पांगी के लोग को  जिला मुख्यालय में कम बजट में आसानी से रात्रि ठहरहाव के लिए कमरा मिल सके। लेकिन अब लोक निर्माण विभाग की ओर से इसे अपनी आमदनी का जरिया बनाया हुआ है। लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर की ओर से जनजातीय भवन बालू की बुकिंग में की जाती है वहीं भवन की देखरेख भी लोक निर्माण विभाग भरमौर की ओर से किया जाता है।

बीते दिन देर शाम को जब पांगी घाटी से 40 से 50 सवारियों को लेकर पांच टैक्सी चालक जिला मुख्यालय में स्थित जनजातीय भवन बालू पहुंचे तो उन्हें वहां पर रात्रि ठहराव हेतु कमरे नहीं मिले । जब उन्होंने भवन के चौकीदार से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से भवन को दो दिनों के लिए शादी समारोह के लिए बुकिंग पर दिया हुआ है। टैक्सी चालकों में रामलाल, भूपेंद्र, अंकू, अमित कुमार व चेन सिंह ने बताया कि जब वह सवारियों को लेकर बालू स्थित जनजातीय भवन में पहुंचे तो वहां पर सवारियों को रात्रि ठहराव के लिए कमरे नहीं मिले । कुछ सवारियां तो अपने रिश्तेदारों के घरों में चली गई । लेकिन 7 से 8 सवारियां जिनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह होटल में कमरा ले सके। लोग अपने इलाज वह कोर्ट संबंधित कार्य करवाने के लिए जिला मुख्यालय आए हुए हैं। उनकी जेब में इतना पैसा नहीं है कि वह होटल में 1000 व 2000 के बीच का कमरा ले सके।

वही जनजातीय भवन बालू में ₹60 में कमरा मिल जाता है। सवारी में बिशन लाल, संजू, भूपी, देशराज, रंजीत, रामनाथ व देव सिंह ने बताया कि जनजातीय भवन बालू शादी समारोह के लिए बुक होने के कारण उन्हें वहां से निराश होकर वापस लौटना पड़ा और रात टैक्सी में गुजारनी पड़ी। जनजातीय भवन बालू से वापस लौटे तो उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वह होटल का कमरा ले सके । मजबूरी में बालू में टैक्सी में रात गुजरनी पड़ी।  बड़ी हैरानी की बात है कि लोगों की सुविधा के लिए जनजातीय भवन बालू का निर्माण किया हुआ है लेकिन अब विभाग की ओर से उसे अपना आमदनी का एक बड़ा जरिया बनाया हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप मंडल दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग से विचार किया जाएगा। भवन में जब शादी समारोह की बुकिंग होती है तो उसे दौरान कुछ कमरों को लोगों के ठहरहब हेतु खाली रखा जाएगा ताकि जनजातीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को मुसीबत का सामना न करना पड़े

विज्ञापन