Budget News || मोदी 3.0 सरकार के बजट को लेकर सर्राफा व्यापारियों को काफी उम्मीदें, टैक्स में राहत और पेंशन की मांग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Budget News ||  बजट 3.0 नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट ( frist budget) है। सभी क्षेत्रों के लोग केंद्रीय बजट 2024-25 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं। वाराणसी के व्यापारियों ( traders) में बजट को लेकर काफी उत्सुकता है। आईएएनएस (INS)  से बातचीत में एक सर्राफा व्यापारी ने टैक्स में राहत मिलने की इच्छा जताई, तो कुछ व्यापारियों ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन की मांग की। रिटायरमेंट (retirement) के बाद मानदेय या पेंशन की मांग करते हुए सर्राफा व्यापारी महेश कुमार गुप्ता ने कहा, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार व्यापारियों के हित में भी काम करे। व्यापारी वर्ग भी सरकार को टैक्स देता है, इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि रिटायरमेंट के बाद हमें भी मानदेय या पेंशन मिले, ताकि हमारा भविष्य (future) भी तय हो सके।

सर्राफा व्यापारी अनिकेश चंद गुप्ता (anikesh Chand Gupta)  ने कहा कि इस बार का बजट भी शानदार होना चाहिए।हम चाहते हैं कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जाए। सर्राफा व्यापारी सोनिका गुप्ता ने कहा, हमें बजट से काफी उम्मीदें हैं, हम बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। इससे हमारे ग्राहकों को फायदा होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।सरकार को करदाताओं के बारे में भी सोचना चाहिए। सर्राफा व्यापारियों को कर राहत की उम्मीद, लेकिन, हम सर्राफा व्यापारियों के लिए कर राहत चाहते हैं।इस वर्ष फरवरी में लोकसभा चुनाव  (Loksabha election) से पहले पेश किये गये अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने कर दरों या स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की थी।लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी पूर्ण बजट 2024-25 में करदाताओं, खासकर वेतनभोगी (salaried) और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दी जा सकती है।

विज्ञापन