Contactless Credit Card || कैसे काम करता है कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कार्ड, सिर्फ छूते ही होती है पेमेंट, क्या है ये खास फीचर?
Contactless Credit Card || हाल में ऐसा ही एक फीचर UPI को लेकर जारी किया गया है. जिसमें आपको 200 रुपये से कम की पेमेंट के लिए PIN एंटर नहीं करना होता है. इस तरह से आप टैप टू पे फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी कॉन्टैक्टलेस पॉइंट ऑफ सेल पर अपना कार्ड टैप या वेव करके पेमेंट कर सकते हैं.
Contactless Credit Card || आपने कई बार Tap to Pay फीचर के बारे में सुना होगा. इस फीचर की मदद से आप सिर्फ अपने कार्ड को POS (पॉइंट ऑफ सेल) पर टैप करके पेमेंट कर सकते हैं. इससे पेमेंट के लिए आपको पिन डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. तमाम बैंक्स इस तरह की कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड सर्विस ऑफर करते हैं. अब सवाल आता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है. इसका मकसद पेमेंट सर्विस को आसान और तेज बनाना है. एक निश्चित अमाउंट तक पेमेंट करने के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी.
हाल में ऐसा ही एक फीचर UPI को लेकर जारी किया गया है. जिसमें आपको 200 रुपये से कम की पेमेंट के लिए PIN एंटर नहीं करना होता है. इस तरह से आप टैप टू पे फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी कॉन्टैक्टलेस पॉइंट ऑफ सेल पर अपना कार्ड टैप या वेव करके पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, इस तरह के पेमेंट के लिए कुछ शर्तें हैं. सबसे पहले तो आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा. आप बैंकिंग ऐप में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं. दूसरा सिर्फ 5000 रुपये तक की पेमेंट के लिए ही पिन की जरूरत नहीं होती है. इससे ज्यादा की पेमेंट के लिए आपको PIN एंटर करना होगा.RBI ने दिसंबर 2020 में जारी एक सर्कुलर में इस फीचर के महत्व को बताया था. केंद्रीय बैंक ने कहा था कि COVID-19 के दौर में हमें कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन का फायदा दिखा है. इस तरह के पेमेंट के लिए 5000 रुपये की लिमिट है. तमाम बैंक्स बिना PIN के 5000 रुपये तक की पेमेंट का ऑप्शन देते हैं. कुछ बैंक एक दिन में ऐसी सिर्फ 5 पेमेंट ही अलाउ करते हैं.