Himachal Weather || हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में दो दिन बारिश और बर्फबारी, जानिए किस दिन बिगडेगा मौसम

 11 और 12 मार्च को हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी

Himachal Weather || कुछ दिन धूप निकलने के बाद एक बार फिर से मौसम (weather) करवट बदलने वाला है। हालांकि कुछ दिन धूप निकलने से तापमान(temperature ) में बढ़ोतरी हुई थी और ऐसा लग रहा था की मौसम साफ (clear) ही रहेगा। लेकिन एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है भारतीय मौसम विभाग (Indian weather department) ने दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अपडेट (apdate) जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall ) देखने को मिलेगी और बर्फबारी के साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश भी देखने को मिल सकती है। अधिकांश क्षेत्र में भारी बारिश (rainfall) हो सकती है और ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी। प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में लोगों को ब्लोअर और हीटर (heater) एक बार फिर से निकलना पड़ सकता है। मौसम विभाग (weather department) ने हिमाचल शिमला और मनाली के मौसम को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian weather department) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य रूप से ऊंचाई (hight) वाले जिलों में बारिश और बर्फबारी( snowfall ) देखने को मिलेगी। इनमें लाहुल  स्पीति, कल्पा, कुल्लू आदि जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की पूर्ण संभावना है। मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में 11 और 12 मार्च को बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है । मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश के बाद तापमान (temperature) तेजी से नीचे गिरेगा। तापमान नीचे गिरने के बाद लोगों को कई समस्याओं (problems) का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बिजली के साथ-साथ कई आवश्यकताओं (need) के लिए पानी की भी किल्लत लोगों को झेलनी पड़ सकती है।

तो इस तरह से आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना पूरा प्रबंध करके रख सकते हैं। कि किस तरह से अगर 11 और 12 मार्च को बारिश और बर्फबारी होती है तो इन दिक्कतों का सामना आपको ना करना पड़े। इसके लिए आप तैयारी पहले से ही कर लें।। हालांकि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश का मौसम खराब चल रहा था प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर  लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से राज्य में बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा  गई थी। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में बिजली ट्रांसफार्मर और सैकड़ो की संख्या में सड़कें भी बंद हो गई थी। बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश का मौसम सामान्य हो गया था। लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम खराब होने का अपडेट जारी किया है। इस बार बारिश के साथ ही बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने जबरदस्त अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें ||  हिमाचल में पूर्व सैनिक ने पत्नी की मौत के चंद घंटों बाद तोड़ा दम, आंगन से एकसाथ उठीं दो अर्थियां

सुपर स्टोरी

Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद
Aadhaar Card After Death ||  अगर आपके पास वर्तमान में Aadhar card नहीं है, तो बहुत से महत्वपूर्ण काम बीच...
Google Pay || 4 जून के बाद काम नहीं करेगा Google Pay, ऐप इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात
बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक
भई वाह! ये 8 देश देते हैं 5000 रुपए से भी कम में विदेश घूमने का मौका, कम पैसों में कर आएं दुनिया की सैर
Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट, Congratulations
अपने बच्चों पर उम्र के हिसाब से जरूर सिखा दें यह जरूरी काम, भविष्य में बनेगा बेहतरीन जीवन
3500 रुपये लीटर बिकता है इस जानवर का दूध, सिर्फ लखपति ही खरीद सकता है पनीर, हर किसी की नहीं औकात
IAS Success Story || बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देगी यह खूबसूरत IAS, महज 23 साल की उम्र सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति
Success Story || मां-बेटी की 7 मशहूर जोड़ियां, मिलकर चला रहीं करोड़ों का बिजनेस