Lady Don Anuradha Chaudhary || लेडी डॉन बनने से पहले कैसी थी अनुराधा चौधरी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?

Lady Don Anuradha Chaudhary  || लेडी डॉन बनने से पहले कैसी थी अनुराधा चौधरी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?
Lady Don Anuradha Chaudhary || लेडी डॉन बनने से पहले कैसी थी अनुराधा चौधरी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी?

Lady Don Anuradha Chaudhary ||  कौन है लेडी डॉन अनुराधा? अनुराधा चौधरी का जन्म राजस्थान में सीकर के एक गांव अल्फासर में हुआ। उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे। अनुराधा के बचपन में लोग उसे मिंटू कह कर पुकारते थे।  बचपन में ही मां का निधन अनुराधा चौधरी के बचपन में ही उनकी मां चल बसीं और पिता ने ही मिंटू को पालकर बड़ा किया। बीसीए और एमबीए की डिग्री लेडी डॉन के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद बीसीए और एमबीए की डिग्री हासिल की। शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस एमबीए करने के बाद उसने शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस भी शुरू किया। पैसों की बरसात होने लगी लेकिन फिर बिजनेस पार्टनर से मिले धोखे से सब बरबाद हो गया। वह कर्ज में डूब गई। 

अपराध की दुनिया में कदम पार्टनर से मिले धोखे के बाद कर्ज के बोझ में दबी अनुराधा चौधरी ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली तो वह गैंगस्टर आनंदपाल से मिली और उसके लिए काम करने लगी।अनुराधा चौधरी से लेडी डॉन गैंगस्टर आनंदपाल की शरण में जाने के बाद अनुराधा चौधरी की पहचान लेडी डॉन और मैडम मिंज के नाम से होने लगी।

यह भी पढ़ें ||  Punjab National Bank Alert || PNB ग्रहाकों को एक और झटका, फौरन कर लें यह काम, वरना महीनेभर में बंद हो जाएगा खाता

जेल भी गई अपराध की दुनिया में फंसने के बाद लेडी डॉन अनुराधा जेल भी गई। अनुराधा को जब जमानत मिली तो उसने कोर्ट में पुलिस को भरोसा दिया कि अब दोबारा जुर्म की दुनिया में वो नहीं लौटेगी।काला जठेड़ी से शादी अनुराधा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आई और यहीं साल 2019 में उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई। दोनों की शादी 12 मार्च को है। शादी के बाद अनुराधा एनजीओ शुरू करना चाहती है।

यह भी पढ़ें ||  इस तरह की वीडियो शेयर करने पर आपको पड़ेगा महंगा, जाना पड़ सकता है जेल, जान लें ये कानून

Focus keyword