बड़ी उपलब्धि || हिमाचल की बेटी ने SSC परीक्षा में देश भर में पाया दूसरा स्थान, भारतीय सेना में बनेगी लेफ्टिनेंट
Achievement: Manveen Of Sirmaur Got Second Rank In The Country In The Army Examination
सिरमौर: हिमाचल की होनहार बेटी ने ना सिर्फ अपने सपनों को साकार कर दिखाया है, बल्कि प्रदेश ही नहीं देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवा दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं हिमाचल के सिरमौर जिला की बेटी मानवीन कौर की। मानवीन कौर ने सेना की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। अब वह ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में बड़ी अधिकारी बनेगी।
मानवीन कौर भारतीय सेना में बनेगी अधिकारी
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के छोटे से गांव सूरजपुर की रहने वाली मानवीन कौर ने भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत तकनीकी पदों के लिए आयोजित करवाई गई परीक्षा में सिरमौर जिले की इस बेटी मानवीन कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब मानवीन कौर चेन्नई अकादमी में ऑफिसर का प्रशिक्षण हासिल करेगी। बता दे कि मनवीन कौर सिरमौर जिले की पहली महिला है जिसने इलेक्ट्रिकल विंग की परीक्षा में देश में दूसरा रैंक हासिल किया है।
मानवीन के घर में खुशी का माहौल
मानवीन कौर की इस उपलब्धि पर ना सिर्फ उसके परिजनों में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मानवीन कौर से प्रेरणा लेकर उनके बच्चों में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं मानवीन कौन के माता पिता भी बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। उन्हें लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। जिससे उनका सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।
मानवीन के पिता कंपनी में हैं अधिकारी
मानवीन के पिता भूपेंद्र सिंह सैनी बद्दी स्थित एक कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वहीं बेटी की इस कामयाबी पर सूरजपुर निवासी जीएस सैनी ने कहा कि पोती मानवीन ने परिवार का नाम ऊंचा किया है। वहीं मानवीन की शिक्षा की बात करें तो मानवीन ने पांवटा स्कॉलर्स होम स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज पटियाला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की। अब इस परीक्षा को पास करने के बाद मानवीन चेन्नई में आर्मी ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग लेगी और भारतीय सेना में अधिकारी बन कर देश की सेवा करेगी।
स्कूल निदेशक और प्रधानाचार्य ने दी बधाई
वहीं द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक डॉ. एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग और प्रधानाचार्य निशा परमार ने कहा कि सत्र 2018 में मनवीन कौर स्कूल की छात्रा रही है। मानवीन ने अपनी मेहनत के बलबूते ऊंचा मुकाम हासिल किया। मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर मानवीन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।