Mandi News: मंडी में मेले में लापता युवक अभी तक घर नहीं लौटा, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, परिवार परेशान
Mandi News: मंडी जिले के गोहर के काथला गांव में एक युवक के लापता होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार घटना 8 अक्तूबर की बताई जा रही है,जब लापता युवक पवन कुमार घर से यह कहकर निकला कि वह ख्योड़ मेले को जा रहा है, बता दें कि गोहर के ख्योड़ में आजकल मेले […]
Mandi News: मंडी जिले के गोहर के काथला गांव में एक युवक के लापता होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार घटना 8 अक्तूबर की बताई जा रही है,जब लापता युवक पवन कुमार घर से यह कहकर निकला कि वह ख्योड़ मेले को जा रहा है, बता दें कि गोहर के ख्योड़ में आजकल मेले चल रहे है, लेकिन शाम तक घर न पहुंचने पर पवन के घर वाले रात भर बहुत परेशान रहे. साथ ही आस पड़ोस व रिश्तेदारों, व अन्य सभी जगह फोन करते रहे। परन्तु कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। लापता हुआ युवक पवन कुमार के पिता भिंदर पाल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन गोहर में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सुपर स्टोरी
RBI On HDFC Bank: HDFC बैंक ने स्कीम के नाम पर ग्रहाकों के साथ किया धोखा, अब RBI ने लिया बड़ा एक्शन
RBI On HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank (HDFC Bank) के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उस...