Mandi News: मंडी में मेले में लापता युवक अभी तक घर नहीं लौटा, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, परिवार परेशान
Mandi News: मंडी जिले के गोहर के काथला गांव में एक युवक के लापता होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार घटना 8 अक्तूबर की बताई जा रही है,जब लापता युवक पवन कुमार घर से यह कहकर निकला कि वह ख्योड़ मेले को जा रहा है, बता दें कि गोहर के ख्योड़ में आजकल मेले […]
Mandi News: मंडी जिले के गोहर के काथला गांव में एक युवक के लापता होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार घटना 8 अक्तूबर की बताई जा रही है,जब लापता युवक पवन कुमार घर से यह कहकर निकला कि वह ख्योड़ मेले को जा रहा है, बता दें कि गोहर के ख्योड़ में आजकल मेले चल रहे है, लेकिन शाम तक घर न पहुंचने पर पवन के घर वाले रात भर बहुत परेशान रहे. साथ ही आस पड़ोस व रिश्तेदारों, व अन्य सभी जगह फोन करते रहे। परन्तु कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। लापता हुआ युवक पवन कुमार के पिता भिंदर पाल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन गोहर में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा कुछ मंदबुद्धि से ग्रस्त है। लड़के ने नीले रंग का लोअर और ब्राउन रंग की स्वेटर के साथ पांव में चप्पलें पहनी हुई है। जिस किसी को भी यह युवक कहीं दिखाई दे या मिले तो पुलिस थाना को जरूर सूचना दें। पुलिस थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ठाकुर ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया लापता युवक का हुलिया और उसका फोटो सभी थानों को भेज दिए हैं। ताकि युवक जल्द से जल्द मिल जाएसुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...