Himachal News | लापरवाही के कारण दर्दनाक सड़क हादसा, 24 वर्षीय युवक की मौत
Himachal News | कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला (Kullu district) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में 24 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल कुमार (Identity Anil Kumar) के रूप में हुई है- जो कि जिला मंडी के सरैणी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ अनिल कुमार ही मौजूद था। हादसा लापरवाही और तेज रफ्तरी से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार, उपमंडल आणी के राणा बाग से पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर अनिल कुमार की कार नंबर HP27A-0537 सड़क से करीब 50 फुट नीचे खड्ड में गिर गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच कर रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (SP Kullu Karthikeyan Gokulchandran) ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाने और चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।Tags:
सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...