Himachal News || हिमाचल के किन्नौर में हिमखंड गिरने से 3 कामगारों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Three Laborers Died, Two Injured Due To Snow Storm In Bhavavali Of Kinnaur.
Himachal News || सार: मुसरिंग में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हिमस्खलन से पहले आए तेज तूफान से मजदूर छिटककर दूर चले गए।
Himachal News || रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश् के जिला किन्नौर के दायरे में आने वाले भावा वेली के काफनू में निर्माणाधीन बिजली परियोजना के समीप हिमखंड गिरने से तीन कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों कर्मचारी हिमखंड की चपेट में आ गए। वहीं घटना में दो गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा सोमवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शितली मसरंग में निर्माणाधीन 24 मेगावाट बिजली परियोजना जो रमेश हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काफनू में बनाई जा रही है। साेमवार को परियोजना के समीप भारी हिमखंड गिरने से वहीं तेज तूफान ने पांच कर्मचारियों को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है।
इस दौरान ग्लेशियर में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतकों की पहचान रिऊमन किन्ड़ो निवासी ग्राम उरमी झारखंड, विरमा उराव निवासी ग्राम कूचाटोले झारखंड, रतन लाल निवासी ग्राम कूचाटोले झारखंड के रूप में हुई है, जबकि घायलों में कृष्णा निवासी नेपाल, चंद्र नाथ निवासी लंवागे झारखंड के रूप में हुई है। दोनों मज़दूरों को उपचार भावानगर हॉस्पिटल में चल रहा है। ग्लेशियर के आने से निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को आशिंक नुकसान हुआ है । फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।