Road Accident: हिमाचल में मनरेगा महिला कामगारों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत, चालक समेत चार घायल
Road accident in Pooh of Kinnaur
Road accident in Pooh of Kinnaur : पिकअप गांधी मोहल्ला स्टेडियम के दूसरे मोड़ में पहुंची तो अचानक नियंत्रित होकर पिकअप 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी हुई है। हादसे के बाद एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो की मौत् स्वास्थ्य केंद्र पूह में हो गई।
Road accident in Pooh of Kinnaur : किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर (Kinnaur district of Himachal Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ ह्रै। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हाे गई है। वहीं अन्य तीन घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मनरेगा कामगार महिलाओं को (MNREGA worker women) लेकर एक पिकअप जीरो प्वाईट से गांधी मोहल्ला स्टेडियम (Gandhi Mohalla Stadium) लेकर जा रही थी। जैसे ही महिलाओं को लेकर पिकअप गांधी मोहल्ला स्टेडियम के दूसरे मोड़ में पहुंची तो अचानक नियंत्रित होकर पिकअप 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी हुई है। हादसे के बाद एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो की मौत् स्वास्थ्य केंद्र पूह में हो गई।
वहीं चालक समेत अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पूह में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रेफर कर दिया गया है। जहां से महिलाओं की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर किया हुआ है। घायलों को रिकांगपिओ अस्पताल (Reckong Peo Hospital) से एंबुलेंस के जरिये कड़छम पहुंचाया गया और यहां से हेलिकॉप्टर (helicopter) से शिमला भेजा गया। हादसे में सरिता नेगी( 38), छवांग जागमो(40), इंद्रमणी(35) की मौत हो गई।
चालक दीपक(40), शांति देवी(35), सुरेंद्रा नेगी(32) और सनम छोकिद(40) घायल हुए हैं। सभी मृतक व घायल महिलाएं पूह की हैं और चालक नेपाली मूल का है। थाना प्रभारी पूह शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और शव सहित घायलों को अस्पताल पहुंचाया।