Himachal News || हिमाचल में चाचा के दोस्त ने लूटी भतीजी की आबरू, प्रेगनेंट हुई तो हुआ खुलासा
कांगड़ा: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया हुआ है। मामले में एक नाबालिग के साथ घिनौनी हरकते की गई है। इस संबंध में Police में मामला दर्ज किया हुआ है। घटना में 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है। Police ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। इस घटना का अंजाम देने वाले आरोपी पीड़िता के चाचा का दोस्त बताया जा रहा है। आरोपी अकसर उसके चाचा के घर आता-जाता रहता था। पीड़िता तीन महीने की गर्भवती पाई गई है।
तीन महीने की गर्भवती है नाबालिग
Police से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के रक्कड़ की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बीती 21 मई को अपनी बुआ के घर जिला ऊना गई हुई थी। इस दौरन जब उसके पेट में आचानक दर्द हुआ तो उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया तो वहां नाबालिग गर्भवती पाई गई।
जान से मारने की देता था धमकी
वहीं, जब किशोरी को इस बारे में पूछा गया तो उसने घरवालों को पूरी सच्चाई बताई। साथ ही आरोपी का नाम बताया। उसने बताया कि आरोपी अकसर उसके चाचा के घर पर आता रहता था। वह पिछले काफी समय से डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि वह इस बारे में किसी को भी कुछ बताने के लिए जान से मारने की धमकी देता था। Police ने मामले में पीड़िता के बयान पर आरोपी को जिला ऊना के गगरेट से गिरफ्तार किया है। आरोपी जिला ऊना के होशियारपुर का रहने वाला है और वह गगरेट में काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए Police ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की Police रिमांड पर ले लिया है।