Himachal News || देवभूमि हिमाचल में सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ाने के बाद मालरोड पर घूमे जयराम ठाकुर, हर्ष महाजन से फिल्मी अंदाज में की मुलाकात

Himachal News || देवभूमि हिमाचल में सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ाने के बाद मालरोड पर घूमे जयराम ठाकुर, हर्ष महाजन से फिल्मी अंदाज में की मुलाकात
Himachal News || देवभूमि हिमाचल में सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ाने के बाद मालरोड पर घूमे जयराम ठाकुर, हर्ष महाजन से फिल्मी अंदाज में की मुलाकात

Himachal News || शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार प्रदेश की जनता और अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और विधायकों की नज़र में गिर गई है। अगर हमारे विधायकों को  सदन से आलोकतांत्रिक तरीक़े से निष्कासित नहीं किया जाता तो यह सरकार कल सदन में भी गिर गई थी। कट-मोशन पर यदि हमारे मत विभाजन की माँग को भी स्वीकार किया जाता तो यह सरकार परसों ही गिर गई थी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अल्पमत में हैं और इस तरह से सरकार को कब तक बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिसे भी सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जाएगा। जिसे भी जनता की आवाज़ उठाने के बदले सरकार द्वारा, तंत्र द्वारा परेशान किया जाएगा बीजेपी हर उस व्यक्ति के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है चाहे वह आम आदमी हो ख़ास आदमी। आज नेता प्रतिपक्ष अपने विधायकों के साथ मॉल रोड पर चहलक़दमी भी की। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार की जो दुर्दशा हुई है, यह सरकार के अपने करमों का ही फल है। जब सरकार में बैठे लोग जनता और अपने कार्यकर्ताओं तथा नेताओं की आवाज़ को अनसुना कर देंगे तो यही स्थिति होगी। आज जो हुआ वह दीवार पर लिखी साफ़ इबारत की तरह था। जिसे मुख्यमंत्री अनदेखा कर रहे थे। प्रदेश  जनता कह रही  है हमारी सुनी नहीं जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ता कह रहे हैं हमारी नहीं सुनी जा रही है। पार्टी के नेता कह रहे हैं हमारी नहीं सुनी जा रही है। पार्टी के विधायक, मंत्री और पार्टी अध्यक्ष स्वयं कह रही हैं कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। एक बार नहीं यह बार-बार यह कहा जा रहा है। जब किसी की सुनी ही नहीं जाएगी तो वह कुछ न कुछ करेगा ही। जयराम ठाकुर ने कहा कि जनप्रतिनिध की अपने क्षेत्र की जनता के प्रति भी ज़िम्मेदारी होती है। उन्हें भी जवाब देना होता है। वह कब तक उन लोगों से नज़रें चुरायेंगे जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार समेत कांग्रेस के नेताओं को हम पर उंगली उठाने की बजाय अपने गिरेबान में झांककर देखने की आवश्यकता है। उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि उनके 43 की संख्या घूमकर आज 34 हो गई है। जो आगे कहाँ तक गिरेगी वह भगवान जानें। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय जो हो रहा है उसमें हमारा कोई योगदान नहीं है। हमें कुछ करने की आवश्यकता ही नहीं हैं। सरकार की अपने नेताओं और प्रदेश की जनता के साथ जो रवैया है वह आने वाले समय उनके साथ कुछ नहीं रहेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस हमने बस कांग्रेस के झूठे वादे और गारंटियों को जनता के बीच लेकर गये। जिसकी वजह से सरकार के सारे झूठ बेनक़ाब हो गये और मुख्यमंत्री लोकप्रिय होने की बजाय लॉकप्रिय के नाम से मशहूर हो गए।  उन्होंने कहा कि उनकी झूठी गारंटियों के सबूत और ठगने की कला को हम देश भर में ले गये जिससे इनका गारंटी कार्ड उस छत्तीसगढ़ में ही दफ़न हो गया, जहां से कांग्रेस ने इसकी शुरुआत की थी।

सुपर स्टोरी

SBI Bank Scheme: SBI की इन 5 स्कीम से दूर होगी आपकी गरीबी, मात्र चार साल में लाखों के मालिक SBI Bank Scheme: SBI की इन 5 स्कीम से दूर होगी आपकी गरीबी, मात्र चार साल में लाखों के मालिक
SBI Bank Scheme:  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में एक नई fixed deposit scheme, SBI अमृत वृष्टि, की...
Traffic Rules Update : कार में सिगरेट पीते है तो हो जाएं सावधान, वर्ना आपकी 1 महीने की सैलरी जितना आएगा चालान
EPFO Minimum Pension: प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेगी मिनिमम 9000 रुपये पेंशन, जानिए अभी-अभी का लेटेस्ट अपडेट
Chanakya Niti in Hindi: अगर आपको अपनी इज्जत प्यारी है तो मान लें चाणक्य की ये बातें, मिलेगा ढेर सारा आदर-सम्मान
Jyotish Upay for success in Job : लाखों की डिग्री होने के बावजूद नहीं मिल रही नौकरी, आज से ही अपनाएं ये उपाय, मिलेगी मनचाही जॉब!
PNB Big Update : PNB ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस दिन से कटेगी आपकी जेब, एक साथ लाये नए बदलाव
Traffic Challan Rules: ट्रैफिक के इन नियमों से किया खिलवाड़, घर पहुंचने से पहलें आ जाएगा हजारों का चालान