Board Examination || हिमाचल के इस क्षेत्र के बच्चों के लिए खुशखबरी, भारी बर्फबारी में बोर्ड परीक्षा देने नहीं पहुंचे तो मिलेगी यह सुविधा
Board Examination || हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2023 और 24 की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई है। वही आपको बता दें कि पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 80000 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं। वही जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में तकरीबन 1 फीट बर्फबारी के बीच बच्चे बोर्ड की परीक्षाएं देने परीक्षा केंद्र पहुंचे हुए हैं। घाटी में मौजूदा समय में तकरीबन 1 फीट के करीब ताजा हिमपात हुआ है ऐसे में घाटी के दूरदराज क्षेत्रों से बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हुआ है। हालांकि घाटी के कई परीक्षा केंद्रों के बच्चों को नजदीकी सरकारी हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की गई है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पांगी रमन घरसंघी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023 और 24 की बारिश परीक्षाओं के लिए घाटी के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए आंसर शीट व क्वेश्चन पेपर भेजे गए थे । जिन्हें वाया कुल्लू मनाली पहुंचा हुआ है । सभी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है। शुक्रवार से लगातार बर्फबारी के बाद शनिवार सुबह तक मुख्यालय किलाड़ में तकरीबन एक फीट बर्फबारी हुई है। ऐसे में अभी तक फिलहाल सभी बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे छात्र परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए हैं । उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सेक्रेटरी को जानकारी दी हुई है। बोर्ड की ओर से घाटी के छात्रों को यह राहत दी गई है कि यदि कोई छात्र भारी बर्फबारी के बीच परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचता है तो उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
क्या है यह सुविधा
पांगी घाटी में मौजूदा समय में तकरीबन 1 फीट के करीब बर्फबारी हुई है वही उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के संरक्षणिक सत्र 2023 और 24 की वार्षिक परीक्षाएं चली हुई है । ऐसे में भारी बर्फबारी के बीच यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचता है तो उसके लिए बोर्ड की ओर से खास सुविधा दी गई है। परीक्षार्थी मौसम साफ होने के बाद परीक्षा दे सकता है। जो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ होता है । तो उसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को एसडीएम पांगी को देनी होगी । इसके बाद बोर्ड तक यह मामला पहुंचा जाएगा और उसके बच्चे की परीक्षा मौसम साफ होने के बाद कराई जाएगी । इसके लिए अलग से क्वेश्चन पेपर व आंसर शीट भेजी जाएगी। इसके बाद परीक्षार्थी मौसम साफ होने के बाद पेपर दे सकता है।