पांगी से सवारियों को लेकर चंबा पहुंचे चालक पर लोहे की रॉड से हमला, दो आरोपियों की हुई पहचान
चंबा: पांगी से सवारियों को लेकर चंबा के सुल्तानपुर पहुंचे एक चालक पर पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया है। इस दौरान चालक के सिर पर गहरी चोटें भी आई हुई है। हालांकि घटना 25 जून की है। चालक पांगी से सवारियों को लेकर जैसे ही शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित सुल्तानपुर पहुंचा तो वहां पर अचानक 5 से 6 लोगों द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया । हमले के दौरान लोहे की रॉड से चालक के सिर पर वार किया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा चालक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। इस घटना में चालक के सिर पर गहरी चोट भी आई हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा चालक पर हमला किया हुआ है। पीड़ित चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी सरोड़ी जिला चंबा के रूप में हुई है।
चालक ने घायल अवस्था में पुलिस चौकी सुल्तानपुर पहुंचकर दो आरोपी की पहचान करवाई हुई है वहीं पुलिस चौकी सुल्तानपुर में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित चालक का मेडिकल कराया गया है और मामले की छानबीन जारी है। उधर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि 25 जून को पुलिस चौकी सुल्तानपुर में पीड़ित नरेश कुमार द्वारा 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है जिसमें दो आरोपियों की पहचान पीड़ित द्वारा कर ली गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
Tags: Chamba news Hindi News Chamba News In Hindi india chamba chamba news today chamba murder news chamba manohar chamba video chamba manohar murder chamba boy chopped latest chamba news in hindi chamba murder case Latest hindi news new hindi cartoon chamba youth brutal murder cartoon india chamba news today in hindi chamba kitni door
सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...