SBI Salary Account || SBI कै सैलरी अकाउंट का उठाएं फायदा, ATM से पैसा निकालने की नहीं होगी लिमिट
SBI Salary Account || क्या आप एक सरकारी कर्मचारी है या किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और state Bank of India की यानी एसबीआई में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं या आप अपना सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया (state Bank of India) में खुला चुके हैं
SBI Salary Account || क्या आप एक सरकारी कर्मचारी है या किसी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और state Bank of India की यानी एसबीआई में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं या आप अपना सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया (state Bank of India) में खुला चुके हैं तो आज हम आपको state Bank of India में सैलरी अकाउंट खुलवाने के कुछ एक प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए एसबीआई की ओर से एक अच्छा और सुनहरा मौका दिया जाता है। वही हम अपनी इस कंटेंट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं कि एसबीआई यानी state Bank of India में आप यदि सैलरी अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आपको क्या फायदा रहता है और बैंक की ओर से आपको सैलरी पैकेज अकाउंट में किस तरह के ऑफर दिए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालांकि state Bank of India में नॉर्मल सेविंग अकाउंट से अलग फायदे मिल रहे हैं और सैलरी अकाउंट से आपको क्या फायदा मिलता है।
state Bank of India में आप कितने टाइप के अपने अकाउंट
- CSP - लाइट: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 5,000 रुपये से 9,999 रुपये तक
- सिल्वर: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक
- गोल्ड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 25,001 रुपये से 50,000 रुपये तक
- डायमंड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये तक
- प्लैटिनम: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 1,00,001 रुपये से 2,00,000 रुपये तक
- रोडियम: 2,00,000 रुपये से ऊपर का नेट मंथली इनकम क्रेडिट होने पर ये अकाउंट मिलेगा।
सैलरी पैकेज अकाउंट के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
कॉरपोरेट सैलरी पैकेज अकाउंट खुलवाने का अधिकार प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के कॉर्पोरेट्स, नियमित कर्मचारी, प्रमोटर या फाउंडर आदि को है। यदि आपका नियोक्ता या संस्था बदल जाता है, तो आप भी उसी वेतन पैकेज अकाउंट से अपनी सैलरी लेना जारी रख सकते हैं। आपको अपने नियोक्ता को अपने मौजूदा बैंक खाता बताना होगा। ताकि मंथली भुगतान आपके खाते में जमा हो सके।ये लाभ मिलेंगे
जीरो बैलेंस अकाउंट और भारत में किसी भी बैंक के एटीएम पर अनगिनत ट्रांजेक्शन की मुफ्त संख्या मिलेगी। पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन आकर्षक दरों पर उपलब्ध होंगे। सालाना लॉकर किराया 50% कम होगा।
ये दस्तावेज अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक होंगे
पासपोर्ट साइज की तस्वीर और पैन कार्ड की कॉपी को RBI द्वारा निर्धारित पहचान प्रमाणित करने के लिए सबमिट करना होगा. इसके अलावा, एड्रेस प्रूफ नौकरी, रोजगार या सेवा का सर्टिफिकेट भी सबमिट करना होगा।