PM Surya Muft Bijli Yojana || मोदी सरकार का बड़ा कदम! अब ऐसे मिलेगी फ्री में 300 यूनिट बिजली, ऐसे करें आवेदन

घरों की छतों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल, जहां होगा बिजली का उत्पादन

PM Surya Muft Bijli Yojana || आज देश में प्रदेश और देश की सरकार (government ) की वजह से लगभग हर गांव तक बिजली पहुंच गई है। जैसे-जैसे बिजली( electricity ) पहुंची है तो इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स और दूसरे अप्लायंस (appliances ) भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जब भी आप अपने घर में गैजेट्स (gezets) और दूसरे अप्लायंस इस्तेमाल करते हैं तो इससे

PM Surya Muft Bijli Yojana || मोदी सरकार का बड़ा कदम! अब ऐसे मिलेगी फ्री में 300 यूनिट बिजली,  ऐसे करें आवेदन

PM Surya Muft Bijli Yojana || आज देश में प्रदेश और देश की सरकार (government ) की वजह से लगभग हर गांव तक बिजली पहुंच गई है। जैसे-जैसे बिजली( electricity ) पहुंची है तो इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स और दूसरे अप्लायंस (appliances ) भी इस्तेमाल किया जा रहा हैं। जब भी आप अपने घर में गैजेट्स (gezets) और दूसरे अप्लायंस इस्तेमाल करते हैं तो इससे बिजली का खर्च (expense) बढ़ता है यानी कि बिजली का बिल बढ़ता है। तो ऐसे में केंद्र सरकार (center Government) की एक योजना (scheme) है जिसमें आपको कुछ यूनिट (some units) बिजली मुफ्त में मिलने वाली है। देश में शहरों से लेकर गांव में इलेक्ट्रिसिटी अप्लायंसेज (electricity appliances) इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोग अपनी सुविधा (facility) अनुसार घरों में एसी,गीजर, हीटर, फ्रिज, कूलर जैसे इलेक्ट्रिक अप्लायंस बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब बिजली का बिल (electricity bill) आता है। जिसे भरना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। तो वही सरकार द्वारा इस योजना के तहत अब देशवासियों (Indian citizens) को 300 युनिट बिजली (free) देने का प्रंबध किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां पर बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Surya Muft Bijli Yojana) के बारे में, केंद्र सरकार (center government) की तरफ से हाल ही में मुक्त बिजली (free electricity) योजना संचालित की जा रही है। जिसे मोदी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Central cabinet meeting) में मंजूरी दी है। सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत देश में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल (rooftop solar penal) लगाए जाएंगे। इन घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

जानिए क्या है फ्री में 300 यूनिट बिजली योजना

PM Surya Muft Bijli Yojana || मोदी सरकार का बड़ा कदम! अब ऐसे मिलेगी फ्री में 300 यूनिट बिजली,  ऐसे करें आवेदन
सरकार ने हाल में इस योजना (scheme) का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Surya Muft Bijli Yojana)  इस योजना को कैबिनेट बैठक मंजूरी प्रदान की गई थी। अब देशवासी प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Surya Muft Bijli Yojana) के लिए आवेदन करके इसका फायदा (benefit ) उठा सकते है।

प्रधनमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (electricity scheme) के तहत सरकार से आवेदन करने वाले लोगों के घरों के छतों पर ये पैनल लगाए जाएगें, जिससे यहां पर लोगों को फ्री में 300 युनिट (three hundred unit) बिजली मिलने वाली है। सरकार देश के एक करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए सब्सिडी भी दे रही है। दरअसल सरकार इस योजना के तहत 2 किलोवॉट (two kilowatt) तक के सोलर प्लांट पर 60 पर्सेंट सब्सिडी (subsidy) प्रदान करने वाली है। पीएम मोदी के द्धारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत (starting ) 13 फरवरी, 2024 को की जा चुकी है। सरकार ने इस योजना के लिए 75000 करोड़ का बजट (budget ) रखा गया है, इस योजना के लिए केंद्र सरकार ही सारी सब्सिडी (subsidy )का भुगतान करेगी।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 

  • सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply For Rooftop Solar का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर आप क्लिक कर दे ।
  • जैसे आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इस नए पेज में आपसे आपके जिले का नाम तथा आपके राज्य का नाम पूछा जाएगा आपको यह दोनों जानकारी दर्ज कर देनी है ।
  • इसके बाद आपको बिजली विवरण कंपनी का नाम चेंज करना होगा और अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भर देना है और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड डॉक्यूमेंट में अपलोड कर देना है ।
  • इतना करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है । 
  • इतना करते ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी ।