Crorepati Stocks || जो 1 लाख लगा भूले वो बने करोड़पति,5 साल में इस शेयर ने 227 गुना की रकम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Crorepati Stocks ||   शेयर बाजार में ऐसे कई पेनी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने कुछ समय में ही निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर है। 

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने 5 साल में बनाया करोड़पति 

इस स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो वो रकम अब 2 करोड़ हो चुकी है। 5 साल में निवेशकों की रकम हुई 227 गुना Raj Rayon Industries के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों की रकम को 200 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

10 पैसे का शेयर महज 5 साल में पहुंचा 23 रुपए 

5 साल पहले यानी 3 मई, 2019 को Raj Rayon Industries के शेयर की कीमत 10 पैसे थी। वहीं अब ये शेयर 23 रुपए तक पहुंच गया है। बीते शुक्रवार को शेयर 22.70 रुपए पर क्लोज हुआ।  1 लाख रुपए के निवेश को बना दिया 2.27 करोड़ रूपये। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  पिछले 5 साल में Raj Rayon Industries के शेयर की कीमत 22.60 रुपये बढ़ी है। उस वक्त अगर किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी रकम अब 2.27 रुपये हो चुकी है। Raj Rayon Industries के शेयर में तेजी का सिलसिला मई, 2021 से शुरू हुआ। एक साल बाद 2022 में शेयर करीब 5 रुपए तक पहुंच गया। 

एक समय तो ये शेयर पहुंच गया 70 रुपए से भी ज्यादा इसके बाद मार्च, 2023 में ये शेयर 70 रुपये से भी ज्यादा पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 

5 साल पहले निवेश कर भूले लोग अब बन चुके करोड़पति 

इसके बाद इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। लेकिन जिन लोगों ने इसमें 2019 में पैसा लगाकर उसे होल्ड रखा होगा, वो अब करोड़पति बन चुके हैं। Image credits: freepik

Raj Rayon Industries का मार्केट कैप 1262 करोड़ रुपए 

Raj Rayon Industries के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 71 रुपए है। वहीं 52 वीक लोएस्ट लेवल 15 रुपए है। कंपनी की मार्केट कैप 1262 करोड़ रुपए है।