Small Business ideas 2024 || सिर्फ 2 घंटे में ₹500 रोज से शुर करें यह धांसू बिज़नेस || How to Start Export Business

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Small Business ideas 2024 || बिज़नेस हमेशा ऐसा शुरू करे जिसे समय के साथ साथ बड़ा Business बनाया जा सके फिर चाहे Business कितना ही छोटा क्यों ना हो। ऐसे बिज़नेस की शुरुआत करनी चाहिए से समय आने पर ग्रो किया जा सके। हम जिस Business के बारे में आपको आज बता रहे है वह बहुत छोटे स्तर से मात्र 2000 रूपये में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आप मात्र 2 घंटे रोज काम करके 500 रूपये की कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में असली कमाई 3-4 महीने बाद से शुरू होगी।

वेट मशीन से कैसे शुरू करे लाखों का कारोबार

समझिये इस छोटे Business को कैसे आप लाखो बिज़नेस बना सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको डेली मॉर्निंग में 2 घंटे का समय निकालना है। आप और अच्छी कमाई करना चाहते है तो शाम को भी 2 घंटे टाइम दे सकते है। क्युकी बहुत से लोग मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा पते है तो वो शाम को घूमने निकलते है। आपको एक वजन मापने की मशीन खरीदना होगा जिसे अपनी बाइक पर बैग में कही लेकर जा सकते है।

आपको सुबह वजन मापने की मशीन के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना है जहा बहुत ज्यादा संख्या में लोग घूमने आते हो। एक अच्छी जगह देख कर मशीन वह रख ले। सेहत की चिंता करने वाला हर व्यक्ति मॉर्निंग वॉक के बाद अपना वजन मापना चाहता है। ऐसे सभी व्यक्ति आपके पास वजन मापने आएंगे। अगर आपके पास रोज 100 व्यक्ति भी आते है तो आपको 500 रूपये मिलेंगे लेकिन ये 500 रूपये रोज का आपका लक्ष्य नहीं है।

ऐसे होगी लाखो के Business की शुरुआत

कुछ ही दिनों में लोग आपके जानने लगेंगे जिससे आपको यह पता चलेगा की कौन कौन व्यक्ति ऐसे है जो अपना वजन कम करने के प्रति गंभीर है। और वो वजन कम करने की जो प्रकिया अपना रहे है वो कितनी कारगर है, वह रिजल्ट दे रही है या नहीं। आपका बिज़नेस वैसे ही है जैसे डॉक्टर मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन करते है। अब आप कोई अच्छी और परिणाम देने वाली वजन घटाने की आयुर्वेदिक दवाएं बेच सकते है और उनकी समस्या का समाधान कर सकते है