India Most Expensive Cars || अंबानी के अलावा भारत में सिर्फ 2 लोगों के पास है ये CAR, कीमत जानकर हैरान
India Most Expensive Cars || Indian Top Billionaire And Their Expensive Cars Including Mukesh Ambani
India Most Expensive Cars || मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शॉपिंग करने पहुंचे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो होनेवाली पत्नी राधिका मर्चेंट संग लग्जरी रॉल्स-रॉयस कलिनन कार में बैठकर शॉपिंग करने पहुंचे।
India Most Expensive Cars || मंगेतर Radhika Merchant संग शॉपिंग करने पहुंचे अनंत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो होनेवाली पत्नी Radhika Merchant संग लग्जरी रॉल्स-रॉयस कलिनन कार (Rolls-Royce Cullinan Car) में बैठकर शॉपिंग करने पहुंचे। ऑरेंज कलर की रॉल्स-रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan Car) से दुबई मॉल पहुंचे अनंत अंबानी और Radhika Merchant ने दुबई में शॉपिंग की। दोनों टाइट सिक्योरिटी के बीच ऑरेंज कलर की रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज में बैठकर दुबई मॉल पहुंचे।
अनंत अंबानी की कार के पीछे चल रहा था 20 गाड़ियों का काफिला
अनंत अंबानी की इस लग्जरी कार के आगे-पीछे 20 गाड़ियों का काफिला नजर आया। बता दें कि रॉल्स-रॉयस कलिनन बेहद लग्जरी कार है, जो भारत में चुनिंदा लोगों के पास ही है। अंबानी के अलावा भारत में सिर्फ इन 2 लोगों के पास है ये लग्जरी CAR । रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में रॉल्स-रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan Black Badge) अनंत अंबानी के अलावा शाहरुख खान और हैदराबाद के व्यापारी नसीर खान के पास ही है। 10 करोड़ है रॉल्स-रॉयस कलिनन की कीमत रॉल्स-रॉयस कलिनन कार भारत में 2020 में लॉन्च हुई थी। इसकी कीमत करीब 8.2 करोड़ रुपये है। टैक्स मिलाकर ये 10 करोड़ रुपये की आती है।रॉल्स-रॉयस कलिनन की टॉप स्पीड 250 Km/h 6.7 लीटर के V12 इंजन के साथ आने वाली रॉल्स-रॉयस कलिनन 563 bhp और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है। 12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी बता दें कि अनंत अंबानी और Radhika Merchant की शादी 12 जुलाई, 2024 को होगी। हाल ही में 1-3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी।
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंची थीं तमाम बड़ी हस्तियां अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इसमें इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था, जिसके बदले उन्हें 74 करोड़ रुपए दिए गए थे। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में खर्च हुए थे 1000 करोड़ रुपए अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मार्क जकरबर्ग, बिल गेट्स के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंक्शन में करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
Elon Musk की कार कंपनी Tesla के दीवाने कई लोग
भारत में भी कई लोगों के पास है Tesla की कारें । मुकेश अंबानी के अलावा रितेश देशमुख, पूजा बत्रा समेत इनके पास है Tesla Car । मुकेश अंबानी के पास है Tesla Model S और Tesla Model X । रितेश देशमुख के पास है Tesla Model X, जेनेलिया डिसुजा ने की थी गिफ्ट ।एक्सट्रेस पूजा बत्रा के पास Tesla Model S है. वैसे तो ये एंट्री लेवल मॉडल है लेकिन कीमत लग्जरी कार जितनी है । Essar ग्रुप के मालिक Prashant Ruia के पास Tesla Model X है