India Richest Woman || 73 साल की महिला ने कमाई में Mukesh Ambani &Gautam Adani को पछाड़ा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

India Richest Woman ||  देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी Reliance Industries के चेयरमैन Mukesh Ambani को कमाई में एक महिला ने पीछे छोड़ दिया है और वह इस साल की सबसे अमीर महिला भी हैं. ये महिला है Savitri Jindal, जिन्होंने दिग्गज कारोबारियों Mukesh Ambani and Gautam Adani को मात दे दी है. मुकेश अंबानी को एक महिला ने पीछे छोड़ दिया और वह इस साल के सबसे अमीर महिला भी है ।

यह महिला चले जानते हैं यह महिला है सावित्री जिंदल || India Richest Woman

जिन्होंने दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को मात दे दी है। साल 2023 में जिंदल के दौलत में इतना ज्यादा इजाफा हुआ कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत में गिने जाने वाले अंबानी अडानी वहीं देश के कई सारे कारोबारी उनसे पीछे रह गए हैं सावित्री की नेटवर्क में 9.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है जिससे वह भारत की अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जाती है । सावित्री जिंदल की डेट ऑफ बर्थ 25.3 बिलियन डालर पहुंच गई है जो उन्हें एशिया की सबसे अमीर महिला बना देता है । उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है अजब प्रेम जी के जो संपत्ति है वह 24 बिलीयन डॉलर है ।

इस साल की डेट ऑफ बर्थ में किस में कितना इजाफा हुआ ||India Richest Woman

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जो मुकेश अंबानी है अध्यक्ष उनके संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का हिसाब हुआ है उनकी नेटवर्क 92.3 बिलियन डालर पहुंच गई है और वह एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं । वही अदादी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की बात करें तो उनकी दौलत में इस साल गिरावट देखने को मिली है और उनकी दौलत 35.4 बिलियन डॉलर कम हो गई है हालांकि इसके बावजूद भी वह देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं । रिपोर्ट के मुताबिक उनकी दौलत 35.4 बिलियन डालर घटकर अब 85.1 बिलियन डालर रह गई है । एक वक्त यह भी था जब गौतम देश के सबसे अमीर शख्स बन गए थे हालांकि वह सेकंड नंबर पर आ गए हैं । साल के अंत में कंपनी के शेयर्स में उछाल दर्ज किया गया है ।

रिपोर्ट के बाद उनके शेयर्स में गिरावट देखने को मिली थी जिसका आंसर उनके संपत्ति पर भी पड़ा था । 9.6 बिलियन डॉलर का हिसाब हुआ है जो जिंदल के बाद और भी ऐसे कई कारोबारी है जिनकी नेटवर्क में इजाफा हुआ है । और उनकी दौलत पर मुकेश अंबानी से ज्यादा हुआ है तो दूसरे नंबर पर जिंदल के बाद आते हैं एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और अध्यक्ष एबिलिटीज शिव नादर पिछले 1 साल में उनकी संपत्ति में 8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ डीएलएफ के केपी सिंह की दौलत इस दौरान 7 व्हीलर डॉलर तक ऊपर छोड़ गई है इसके अलावा आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष बिड़ला और शापूरजी जी ग्रुप के शत्रु मिस्त्री की संपत्ति में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है । इसके अलावा सुनील मित्तल एमपी लोढ़ा रवि जयपुरिया दिलीप सांगवी समिति कई कारोबारी की जो दौलत है इस साल काफी हद तक बढ़ गई है।