गजब की चोर: इंस्टाग्राम पर लाखों के फॉलोवर्स देखकर हैरान हुई पुलिस, फिर भी लोहे का सरिया चुराते पकड़े गए युवक
Social Media Influencer Arrested in Theft: सरिया चोरी के आरोप में Influencerसाहिल,फरहान गए जेल
Uttar Pradesh News || उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जब चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वह इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर लोकप्रिय इनफ्लूएंसर बन गया। पकड़े गए इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर काफी लोकप्रिय हैं और उनके लाखों फॉलोवर हैं।
Uttar Pradesh News || उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चौंकाने वाला मामला सरिया चोरी का सामने आया है। जब चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो वह इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर लोकप्रिय इनफ्लूएंसर बन गया। याद रखें कि पकड़े गए Instagram इनफ्लूएंसर काफी लोकप्रिय हैं और उनके लाखों फालोवर हैं। फिलहाल, मामले में आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
भारत सरकार की बड़ी 'जल जीवन मिशन परियोजना', बहराइच जिले में हर घर को पानी देने के लिए बड़े पैमाने पर पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं। GVR कंपनी ने इस काम के लिए थाना रिसिया क्षेत्र के बलिदान पुरवा में अपना गोदाम बनाया है। यहां पर बहुत सारे सरिया और पाइप लगाए गए हैं। कंपनी के मैनेजर नवीन रेड्डी को पिछले कुछ दिनों से गोदाम से सरिया चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर उन्होंने थाने में बबलू और कमलेश सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने शिकायत पर छापा मारकर दुकानदार फिरोज और साहिल उर्फ सूफियान, दो प्रसिद्ध Instagram इंफ्लुएंसरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 45 क्विंटल सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की हुई है। पकड़े गए सूफियान और फरहान इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। वे कॉमेडी रील बनाते हैं, जो मिलियनों लोगों ने देखा है। Instagram पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। दोनों चोरी के मामले में अब जेल में हैं।