स्कूल में देरी से पहुंचने पर मैडम पर प्रिंसिपल ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, ‘मार के दिखा दम है तो…’

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि कि एक महिला दूसरी महिला की पिटाई करती हुई नजर आ रही है। दरसल वीडियो यूपी के एक सरकारी स्कूल का है। बताया जा रहा है कि वीडिया यूपी के आगरा का है। जहां पर स्कूल में देरी से पहुंचने पर ​शि​क्षिका के साथ मारपीट की गई है। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया हुआ है। और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हुआ है। वीडियों में देखा जा सकता है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने को कथित तौर पर देर से आने पर एक शिक्षिका की पिटाई करने का वीडियो है। उसके साथ उसका ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो, आगरा के सीगना गांव के एक पूर्व-माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है । इसमें प्रिंसिपल न सिर्फ शिक्षिका गुंजन चौधरी के साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े को फाड़ दिया । महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा हुआ है।  वहीं इस दौरान वीडियों बना रही महिला के साथ पी मार पीट की गई है। जिसे भी मामलू चोटे आई हुई है।  वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रहा है कि, मैडम ये बदतमिजी है, आपको ये शोभा दे रहा है, चढ़ कर कैसे मार सकती हैं.

बना लीजिए वीडियो. वहीं वीडियो बना रही टीचर गुंजन की लगी चोट की निशान को वीडियो को दिखाती है. वहीं इश वीडियो में प्रिंसिपल का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है. स्कूल का समय ख़त्म होते-होते उनका दूसरा एपिसोड शुरू हुआ, जिसमें दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को ‘बेशरम औरत’ कहा और स्कूल में देर से आने का आरोप लगाया. 

विज्ञापन