मंदिर की दान पेटी में गलती से गिर गया आइफोन, पुजारी ने घो​षित की भगवान की प्रॉपर्टी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: आप लोगों ने अनुष्का शर्मा और अमीर खान की वह फिल्म पीके जरूर देखी होगी।  जिसमें गलती से अनुष्का का पर्स मंदिर के दान पत्र में गिर जाता है । इसके बाद जब अनुष्का मंदिर के पुजारी से कहती हैं कि उनका पर्स गलती से दान पात्र में गिर गया है। उन्हें वापिस चहिए तो उसमें अनुष्का का पर्स उन्हें मिल जाता है और जब पर चेक करते हैं तो उसमें आईडी कार्ड और कुछ पैसे होते हैं अनुष्का को वापस लौटा देते हैं जब अनुष्का बोलती है कि वह पैसे मेरे हैं तो पुजारी ने जवाब दिया एक बार भगवान को अर्पण कर दिए तो कर दिए अब वह उनके हो गए है।

  यह सारी कहानी हम आपको इसलिए बता रहे है कि ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब वायरल हो रहे इस ​क्किसे की पड़ताल की गई तो पता चला कि चेन्नई में एक मंदिर में भक्त के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।  जहां दिनेश नाम के एक युवक अपने परिवार के साथ पारुल के  मंदिर आया था । मंदिर की हुंडी यानी दान पेटी में चढ़ावा चढ़ाने के लिए जब उन्होंने अपनी जेब से पैसे निकले तो दिनेश का आईफोन भी गलती से दान पेटी में गिर गया ।

जब दिनेश ने मंदिर प्रशासन से अपना आईफोन वापस मांगा तो उन्होंने पीके मूवी वाला डायलॉग ही सुना दिया यानी एक बार फोन भगवान को अर्पण कर दिया तो अब फोन नहीं मिलेगा। वहीं मंदिर प्रशासन ने कहा कि 2 महीने बाद दान पात्र खोला जाएगा।  दो महीने बाद आए जब मंदिर का दान पात्र खालो गया तो दिनेश को बुलाया गया । दिनेश का फोन उसी में ही मिला ।  लेकिन पुजारी ने उन्हें फोन वापस नहीं दिया हालांकि उन्होंने दिनेश को फोन का डाटा और सिम कार्ड लौट के बाद जरूर कहीं लेकिन दिनेश की मांग है कि उन्हें उनका आईफोन वापस मिले । दिनेश के बार-बार मांग करने पर भी प्रशासन की ओर से फोन वापिस नहीं किया गया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1975 के एक नियम के अनुसार हुंडियाल में दिया गया कोई भी चढ़ावा किसी को वापस नहीं किया जा सकता है।यह मामला श्री कंडास्वामी मंदिर, तिरुपुरुर का है, जहां दिनेश नामक व्यक्ति ने दान करते समय गलती से दानपात्र में आइफोन भी गिरा दिया। इसका अहसास होते ही उसने मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया और अनुरोध किया कि उसका आइफोन उसे वापस कर दिया जाए। 

दिनेश के मामले पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है लोगों ने कमेंट में पूछा क्या भगवान आईफोन का इस्तेमाल करेंगे तो वहीं कुछ ने पूछा मोबाइल भगवान रखेंगे या पुजारी,  कुछ ने  तो यह कह दिया कि मोबाइल की जगह लोन की कागजात यदि दान पेटी में गिर जाती तो क्या वह भी भगवान के हो जाते । तो कुछ ने मंदिर प्रशासन से दिनेश का फोन वापस करने की मांग की हुई है। 

 

 

विज्ञापन