बड़ी उपलब्धि: शिवानी नेगी ने भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, पूरे गांव में खुशी की लहर
Shivani Negi Becomes Lieutenant in Indian Army
Shivani Negi Becomes Lieutenant in Indian Army || हल्द्वानी की शिवानी नेगी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सफलता हासिल की है।
Shivani Negi Becomes Lieutenant in Indian Army || बड़ी उपलब्धि : उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, और इसी कड़ी में हल्द्वानी की Shivani Negi ने भारतीय सेना में Lieutenant बनकर एक और मील का पत्थर हासिल किया है। 16 सितंबर को Shivani Negi ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेना अस्पताल में Lieutenant के पद पर ज्वाइन किया। इस खास मौके पर उनके माता-पिता भी पुणे में आयोजित कमिशनिंग सेरेमनी में शामिल हुए और अपनी बेटी को गर्व के साथ शुभकामनाएं दीं।
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में 594वीं रैंक
Shivani Negi ने सहारनपुर के सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल (Sophia Girls High School) से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, और हायर सेकेंडरी (higher secondary) की पढ़ाई हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से की। उन्होंने बीएससी नर्सिंग की डिग्री सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज (BSc Nursing Key Degree Sushila Tiwari Medical College) हल्द्वानी से हासिल की। 2022-23 में उन्होंने उत्तराखंड सरकार की सीएचओ परीक्षा पास (Uttarakhand government's CHO exam passed) की और अल्मोड़ा में अपनी पहली पोस्टिंग प्राप्त की।
साथ ही, Shivani Negi ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (MNS) की तैयारी भी की। अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से उन्होंने 2024 में MNS परीक्षा में 30,000 परीक्षार्थियों में से 594वीं रैंक हासिल की। उनकी इस कामयाबी से परिवार और समाज में खुशी का माहौल है, और हर कोई उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।