Google Play Store | गूगल का बड़ा एक्शन! लाखों मोबाइल Apps की होगी छुट्टी, 31 अगस्त की डेडलाइन तय

Google की तरफ से लो-क्वॉलिटी और नॉन फंक्शनल ऐप के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है, जिसमें कई पॉपुलर ऐप्स की छुट्टी हो सकती है, जो लाखों की संख्या में डाउनलोड हैं। इसके लिए 31 अगस्त 2024 की डेडलाइन को तय किया गया है।

Google ने ऐसे ऐप्स को Google से हटाने के लिए 31 अगस्त, 2024 की डेडलाइन तय की है। दरअसल, कंपनी ने स्पैम और मिनिमम फंक्शनलिटी पॉलिसी को अपडेट किया है, ताकि ऐप की क्वालिटी और उसके एक्सपीरियंस

 Google Play Store | गूगल का बड़ा एक्शन! लाखों मोबाइल Apps की होगी छुट्टी, 31 अगस्त की डेडलाइन तय
Google Play Store

 Google Play Store |  Google एक नई योजना (planning) पर काम कर रहा है जिसके तहत Google बड़े पैमाने पर Android ऐप्स जारी करने जा रहा है। Google Android यूजर्स के लिए Google Play ऐप को और अधिक सुरक्षित (secure) बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसके तहत Google अपने प्लेटफॉर्म से हजारों ऐसे ऐप्स को हटा सकता है जो लो क्वालिटी और नॉन-फंक्शनल हैं। आपको बता दें कि Google Play Store पर ऐसे ऐप्स हैं, जो फिलहाल काम (work) नहीं कर रहे हैं। साथ ही कुछ ऐप्स बेहद खराब क्वालिटी में आते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को खराब करते हैं।

Google ने ऐसे ऐप्स को Google से हटाने के लिए 31 अगस्त, 2024 की डेडलाइन (Dateline) तय की है। दरअसल, कंपनी ने स्पैम और मिनिमम फंक्शनलिटी पॉलिसी को अपडेट किया है, ताकि ऐप की क्वालिटी और उसके एक्सपीरियंस (experience) को बेहतर किया जा सके। Google की नई पॉलिसी (policy) में कम मात्रा में कंटेंट और खराब डिजाइन वाले ऐप्स को हटाया जाएगा। इसमें केवल टेक्स्ट वाले ऐप्स, सिंगल वॉलपेपर वाले ऐप्स शामिल हैं। इन ऐप्स के खिलाफ शिकायतें मिली हैं कि ये ठीक से इंस्टॉल नहीं होते हैं। साथ ही इंस्टॉलेशन के साथ क्रैश हो जाते हैं।

Google ने कहा है कि 2023 में हटाए जाने वाले 2.28 ऐप्स स्टेबल, रिस्पॉन्सिव (responsiv) और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस वाले होने चाहिए। कुल मिलाकर, ऐप स्टोर पर लिस्ट किए जाने वाले ऐप्स बेहतर क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस वाले होने चाहिए। इससे पहले गूगल ने साल 2023 में नीति उल्लंघन के लिए 22.8 लाख ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। इसके अलावा 200,000 ऐप्स के सबमिशन रद्द कर दिए गए थे।

गूगल के नए एक्शन का असर कई पॉपुलर ऐप्स (popular apps) पर देखा जा सकता है, जिन्हें लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल ने डेवलपर्स को अपने ऐप स्टैंडर्ड बनाने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया है, जिसके तहत ऐप को यूजर फ्रेंडली (user friendly ) और सिक्योर बनाना होगा।

सुपर स्टोरी

8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा 8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission:  देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...
Big Update Government News : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, खबर पढ़कर टेंशन में आ जाएंगे आप
Ration Card Rule: राशन कार्ड वितराण को लेकर सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब राशन कार्ड योजना को लेकर नए नियम लागू
IAS Officer VINOD KUMAR SUMAN : IAS ऑफिसर हो तो ऐसा, छुट्टी के दिन सचिवालय पहुंच कर पेंडिंग फाइलों को निपटाया
Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट