Business Idea: सिर्फ 10 हजार से आज ही शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई
Published On
Business Idea: आज के इस दौर में हर कोई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा है लेकिन सरकारी नौकरी (Government Jobs) न मिलने के कारण खुद का Business सेटअप करने की सोचते हैं । लेकिन सही Business सेटअप करने के लिए Business आइडिया ना होने के कारण काफी निराशा हो जाते है। लेकिन आज हम आपको घर बैठे एक ऐसा घरेलू Business आइडिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको काफी मुनाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस Business को आप साइड Business के तौर पर भी कर सकते हैं । इस Business को करने के लिए आपको कुछ घंटे काम करना होता है। जिसमें आपको अपनी मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा । जिस Business के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं वह Business है मोमबत्ती बनाने का Business है। मोमबत्ती उत्पादन एक ऐसा कार्य है जिसे आप घर में बैठकर कर सकते हैं इसके लिए आपको दुकान की जरूरत नहीं होती है बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको फैक्ट्री लगानी पड़ेगी यदि आज इस काम को छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आज के समय में बाजार में छोटी मशीनरी भी मिल जाती है आईए इस सेटअप के बारे में पूरी आपको जानकारी देते हैं । मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले मोम को 290 से 380 डिग्री तक गर्म किया जाता है। फिर इस पिघले हुए मोम को सांचे में डाला जाता है। ठंडा होने पर ड्रिल मशीन या मोटी सुई की मदद से इसमें धागा लगाया जाता है। इसके बाद इसमें फिर से गर्म मोम डालकर इसे समान रूप से फैला दिया जाता है। जब मोमबत्ती तैयार हो जाती है, तो इसकी पैकिंग की जाती है। यह छोटे Business का आइडिया है, जिसे आप एक छोटे कमरे में आसानी से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, मोम पिघलाने और स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्थान की आवश्यकता होगी। मोमबत्ती Business में लागतयह कम लागत का Business है। इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती। आप इसे 10,000 से 50,000 रुपये तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं। भारत में मोमबत्ती का कारोबार हर साल 8% की दर से बढ़ रहा है। क्रिएटिविटी Business आइडिया (Creativity Business Idea) के लिए मोमबत्ती का निर्माण एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें रंगों और डिजाइनों का सही उपयोग करके आकर्षक उत्पाद बनाए जा सकते हैं। ट्रेनिंग लेकर आप इसे और बेहतर कर सकते हैं। कम लागत, ज्यादा मुनाफामोमबत्ती बनाने का Business मुनाफा देने वाला है। अगर आप 20 मोमबत्तियों का एक पैकेट 100 रुपये में बेचते हैं, तो किसी भी सीजन में यह आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है।