Anti Theft Gadgets || घर की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, जब दरवाजे और विंडो में यूज करेंगे ये गैजेट्स
अगर आप अपने घर को चोरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ एंटी थेफ्ट गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं
Anti Theft Gadgets || अगर आप अपने घर को चोरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ एंटी थेफ्ट गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं। यह गेजेट्स इतने कारगर है कि आप इनका इस्तेमाल अपने घर को चारों से सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं।वहीं आप इन गैजेट्स को ई-कॉमर्स साइट पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, जहां आपको कई ऑफर्स देखने को मिल जाएंगे। अब आप भी जान लीजिए इन गेजेट्स के बारे में
Anti Theft Gadgets || आज जिस तरह से समय (time) बदल रहा है उसी तरह से जिंदगी ( life) की भागदौड़ भी बढ़ गई है। कहीं कहीं तो स्थिति ऐसी है कि काम या जॉब पर जाने के बाद पीछे से पूरा घर खाली रहता है, जहां घर की देखभाल के लिए पीछे कोई नहीं रहता। भागदौड़ भरी जिंदगी में घर की सिक्योरिटी ( security) काफी ज्यादा जरूरी हो गई है। कई बार कुछ लोग वर्किंग( working) की वजह से बाहर रहते हैं। ऐसे में पीछे से घर की देखभाल करने के लिए कोई नहीं होता है जिसका फायदा चोर उठाते हैं। आज के समय में तकनीक ने जितना विकास किया है उसका फायदा ( benefit) आप भी उठा सकते हैं
अगर आप अपने घर को चोरों से सुरक्षित( sequrity) रखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ एंटी थेफ्ट गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं। यह गेजेट्स इतने कारगर है कि आप इनका इस्तेमाल अपने घर को चारों से सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं।वहीं आप इन गैजेट्स को ई-कॉमर्स (e commerce) साइट पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, जहां आपको कई ऑफर्स देखने को मिल जाएंगे। अब आप भी जान लीजिए इन गेजेट्स के बारे मेंस्मार्ट डोरबेल (Smart Door Bell)
स्मार्ट डोरबेल ( smart door Bell) दिखने में किसी आम डोरबेल जैसी ही है, लेकिन इसमें CCTV कैमरा और मोशन सेंसर्स होते हैं। जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में जाकर स्मार्टफोन से ही किसी भी डोरबेल बजाने वाले को देख सकते हैं। और तो और इस तकनीक से आप उससे बात भी कर सकते हैं। इस स्मार्ट डोरबेल की मार्केट में कीमत 3,000 से 20,000 रुपए तक की है।
स्मार्ट लॉक्स (Smart Locks)
स्मार्ट लॉक्स में आपको चाबी खोने का भी डर नहीं होता है। इस स्मार्ट लॉक्स को स्मार्टफोन के अंदर इंस्टाल्ड एप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है। स्मार्टफोन एप ( smartphone aap) की मदद से आप एक टेम्परेरी एक्सेस कोड्स जेनरेट कर घर, ऑफिस या कहीं भी लॉक कर सकते हैं। इसकी कीमत आपको 5,000 रुपए से लेकर 30,000 रुपए के बीच में खरीदने ( buy) को मिल जाती है। अगर आप इस लॉक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोई भी फिक्र नही रहेगी।
विंडो सेंसर (Window Sensor)
अगर आपका घर बड़ा है और मल्टिपल्स एंट्री ( multiple entries)हैं। ऐसे में आपको घर में चोरों के घुसने की आशंका हैं तो ऐसे में आपको घर की सभी खिड़कियों में विंडो सेंसर लगवाना चाहिए। ये सेंसर साइज ( senses size) में काफी छोटे होते हैं। अगर खिड़की के टूटने, गलत तरीके से खोले जाने की कोशिश करने पर यह सेंसर आपके स्मार्टफोन में चुपचाप से अलर्ट भेज देता हैं। इसकी कीमत बाजार में 2,000 से लेकर 10,000 रुपए की रेंज में उपलब्ध है। इतनी कम कीमत में आप अपने घर को सुरक्षित बना सकते हैं और चिंता मुक्त रह सकते हैं।