5G Internet || जिओ और एयरटेल को लगा बड़ा झटका, गौतम अडानी लाने जा रहे हैं 5G इंटरनेट, सामने आए बड़ी जानकारी
देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी आज देश का जाना पहचाना नाम है
5G Internet || भारत के अगले स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 मई को शुरू होने जा रही ह। इस नीलामी को लेकर 8 मार्च को नोटिस जारी कर दिया गया था। पिछली बार भी स्पेक्ट्रम नीलामी में भी देश के दिग्गज व्यवसायी गौतम अडानी ने
5G Internet || देश (country )के दिग्गज बिजनेसमैन (businessman) गौतम अडानी आज देश का जाना पहचाना नाम है उनका बिजनेस (business) देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों (foreign ) तक फैला हुआ है। यही वजह है कि उनके बिजनेस एक्सपेंड (expand) करने को लेकर अलग-अलग खबरें भी सामने आती रहती है। अभी ताज़ा ताज़ा नई जानकारी सामने आ रही है। गौतम अडानी बहुत जल्द इंटरनेट सर्विस (internet service) मार्केट में भी एंट्री करने वाले हैं। जिसकी वजह से जियो और एयरटेल की चिंताएं बढ़ सकती है। इसको लेकर बहुत सारी खबरें अभी तक सामने आ चुकी है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही गौतम अडानी (Gautam adani) भारत में अपना 5G इंटरनेट लॉन्च कर सकते हैं।
स्पेक्ट्रम की नीलामी
भारत के अगले स्पेक्ट्रम की नीलामी (occution) 20 मई को शुरू होने जा रही ह। इस नीलामी को लेकर 8 मार्च को नोटिस जारी कर दिया गया था। पिछली बार भी स्पेक्ट्रम नीलामी में भी देश के दिग्गज व्यवसायी गौतम अडानी ने हिस्सा (take part) लिया था। अब एक बार फिर से स्पेक्ट्रम की नीलामी होने जा रही है तो कई नई रिपोर्ट्स (reports) में दावा किया गया है कि एक बार फिर गौतम अडानी इसमें हिस्सा जरूर लेंगे।इसके अलावा कुछ एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5G इंटरनेट (5g internet) पर अभी अडानी की पूरी नजर बनी हुई है,जिसे लेकर वह काम भी कर रहे हैं। अडानी इस वक्त डाटा सेंटर(data centre )पर भी कर रहे हैं। इस काम को लेकर कुछ समय पहले अडानी ने कर्मचारियों (employees ) के साथ बैठक में कहा था कि वह अपना डाटा सेंटर एक्सपेंड करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही वह इंडस्ट्रियल क्लाउड कैपेबिलिटी पर भी काम करेंग। रिपोर्ट्स के अनुसार 5G बैंड्स (bands) पर भी अडानी लगातार काम कर रहे है। दरअसल वह देश और मौजूदा समय में 5G इंटरनेट के बढ़ते दायरे में भाग लेना चाहते हैं। इससे साफ हो गया है कि गौतम अडानी नई डिजिटल स्ट्रेटजी (stretegy) तैयार कर उसे जमीनी स्तर पर भी उतारने का काम कर रहे हैं।
क्वालकॉम के सीईओ (ceo) कुछ दिन पहले भारत आए हुए थे । इस दौरान उन्होंने कारोबारी गौतम अडानी से उनकी मुलाकात भी हुई थी। इसको लेकर गौतम अडानी ने एक पर जानकारी (information ) भी एक्स पर शेयर की थी। हालांकि इस मुलाकात ने भी चर्चाओं का दौर तेज कर दिया था। के लोगों का कहना था कि अडानी बहुत जल्द ही कोई नई योजना और कंपनी लेकर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Topics Covered in ThisPost:
- 1) Adani Telecom Service in India
- 2) Adani 5G Launch in India 2024
- 3) Adani Telecom News
- 4) Adani 4G Launch in India 5) Adani Free 5G