श्रीनगर: जम्मू में शनिवार देरशाम को एक बड़ा हादसा पेश आया हुआ है। हादसा धार्मिक स्थल कटरा जा रही एक बस हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पर पहुंच गई है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया हुआ है। फिलहाल अभी तक घायलों की सूची सामने नहीं आई हुई है। 17 के करीब लोग घायल बातये जा रहे है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A bus carrying pilgrims from Jammu to Katra falls in a gorge near the Manda area. Rescue operation is underway. More details awaited pic.twitter.com/QE7V3zFhhS
— ANI (@ANI) February 22, 2025
संबंधित खबरें
Next Story