अभी-अभीपंजाब/जम्मू

जम्मू में श्रद्धालुओं को लेकर कटरा जा रही बस सड़क हादसे की ​शिकार, कई लोग घायल

श्रीनगर: जम्मू में शनिवार देरशाम को एक बड़ा हादसा पेश आया हुआ है।  हादसा धार्मिक स्थल कटरा जा रही एक बस हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पर पहुंच गई है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू […]
जम्मू में श्रद्धालुओं को लेकर कटरा जा रही बस सड़क हादसे की ​शिकार, कई लोग घायल

श्रीनगर: जम्मू में शनिवार देरशाम को एक बड़ा हादसा पेश आया हुआ है।  हादसा धार्मिक स्थल कटरा जा रही एक बस हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए है। हादसे के बाद सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पर पहुंच गई है। वहीं राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया हुआ है। फिलहाल अभी तक घायलों की सूची सामने नहीं आई हुई है। 17 के करीब लोग घायल बातये जा रहे है।

विज्ञापन
Web Title: A bus carrying pilgrims from jammu to katra falls in a gorge near the manda area