skip to content

Weather News: हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, सचे-जोत मार्ग पांच माह तक हुआ बा​धित

An image of featured content फोटो: PGDP

Weather News:  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में शनिवार को मौसम ने करवट बदल ली हुई है। घाटी में शाम तक बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। घाटी के मुख्यालय किलाड़ में बारिश व उंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं सुराल, चसग, हुड़ान, हुड़ान भटौरी में खबर लिख जाने तक एक इंज बर्फबारी हो चुकी है। ऐसे में घाटी में फिर से ठंड बढ़ गई है।

बर्फबारी व ठंड की वजह से लोग पूरी तरह से घरों में कैद हो गए है। वहीं पहले बार सचे-जोत चंबा मार्ग 23 नवंबर को वहानों की अवाजाही के लिए बा​धित हुआ है। बीते दिन तक सचे-जोत से वहानों की अवाजाही जारी थी। लेकिन शनिवार सुबह से पांगी घाटी में मौसम ने जैसे ही करवट ली तो साचे-जोत समेत घाटी के उचाई वाली चो​टियों में बर्फबारी शुरू हो गई। देरशाम तक बर्फबारी का दौर उचाई वालें क्षेत्रों में ​िस्थत गांव में शुरूहो गई है। 

आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि पांगी घाटी में मौसम ने फिर से करवट बदली है। ऐसे में सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं कि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए मुस्तैद रहें। यदि घाटी मुख्यालय किलाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में फिर से भारी बर्फबारी होती है तो इस सूरत में लोग घरों से बाहर निकलने से गुरेज करें। किसी प्रकार की दिक्कतें आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। 

शेयर करें:
Next Story