Chamba Pangi News || IAS रितिका जिंदल ने कड़ाके की ठंड में तिरंगे को दी सलामी, कोहरे के बीच मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: आवासीय आयुक्त पांगी IAS रितिका जिंदल की अध्यक्षता में उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड़ में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, किलाड़ में 75वाँ उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। आवासीय आयुक्त ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी । उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कुछ अधिकार दिए है लेकिन एक कर्तव्य हमारा भी है कि देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें ।
उन्होंने इस वर्ष होने वाले चुनावों के मद्देनजर लोगों से अपने वोट के सही उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।उन्होंने इस दौरान देश की सेनाओं का भी धन्यवाद किया जो देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं, स्थानीय बच्चों , महिला मंडल माहलियत , महिला मंडल प्रघवाल की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार पांगी शांता कुमार, डॉ सुरेन्द्र ठाकुर पशुपालन विभाग पांगी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे
विज्ञापन