Chamba Pangi News || रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पांगी किलाड़ में हुआ श्री रामचरित्र मानस का पाठ,
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ किलाड़ की ओर से रामलला की प्राणा प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक दिन को पांगी किलाड़ में हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का अयोजन किया गया। आपको बता दें कि पांच सौ वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद सोमवार को प्रभु श्रीराम के भक्तों का सपना साकार हो रहा है। अयोध्या में सोमवार को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी द्वारा किया गया। उधर पांगी के हनुमान मंदिर को भी मनमोहक अंदाज में सजाया गया है।
इस मौके पर हवन भी किया गया। जिसमें भारी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। हवन के दौरान पंडित सुदेश ने श्री रामचरित्र मानस के पाठ, सुंदरकांड के पाठ, श्री हनुमान चालीसा का पाठ, रामायण का पाठ व कीर्तन इत्यादि किए गए। इस मौके पर भानी चंद ठाकुर, शक्ति ठाकुरवान, अशोक राणा, रोशन राणा, रेखा कुमारी, सुजी राम समेत कई राम भक्त मौजूद रहे।
विज्ञापन