Youtube Premium Free || YouTube पर नहीं दिखेगा एक भी Ad, Free में मिलेगा 'प्रीमियम' वाला मजा
Youtube Premium Free || YouTube दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आप तमाम वीडियोज को फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, कंपनी अपनी कमाई के लिए इन वीडियोज पर Ads दिखाती है. शुरुआती दिनों में ये Ads आसानी से Skip हो जाते थे और इनकी संख्या भी कम हुआ करती थी.
वक्त के साथ कंपनी ने YouTube Ads की संख्या और उनका वक्त दोनों ही बढ़ा दिया है. कंपनी ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेच रही है, जिसकी कीमत 129 रुपये से शुरू होती है. ऐसे में अगर आप फ्री में Ad Free YouTube चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा. वैसे तो लोग इसके लिए ऐड ब्लॉकर्स यूज करते हैं, लेकिन आप आसान तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Ad Free Browsers की. ऐसे कई ब्राउजर मार्केट में फ्री में मौजूद हैं, जिस पर आपको कोई ऐड नहीं दिखता है.
कई ब्राउजर पर मिलती है सुविधा
ऐसे ब्राउजर्स की लिस्ट में Brave और Opera शामिल हैं. दोनों ही Ad Free एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. इसके अलावा यूजर्स को इन ब्राउजर्स में कई दूसरी सुविधा भी मिलती है. जैसे ही आप इनमें से किसी ब्राउजर को डाउनलोड करते हैं, आपको इसमें Ad block का ऑप्शन मिलता है. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप ऐड फ्री YouTube देख सकते हैं.
YouTube Videos को देखने के लिए आपको सिर्फ इस पर YouTube सर्च करना होगा. ध्यान रहे कि YouTube Premium में आपको कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. YouTube प्रीमियम के साथ YouTube Music का भी एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा आप कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ प्रोग्राम सिर्फ प्रीमियम के लिए उपलब्ध होते हैं.