Acharya Chanakya Neeti || अमीर बनना है तो याद कर लीजिए चाणक्य की ये सीख, हमेशा रहोगे मालामाल
Acharya Chanakya Neeti ||
Acharya Chanakya Neeti || पत्रिका डेस्क: अगर इंसान जीवन में अमीर बनना चाहता है तो उसके लिए Acharya Chanakya की एक सीख काफी मददगार हो सकती है. Acharya Chanakya की यह एक सीख उसे हमेशा दूसरों से आगे रखेगी. जीवन भर वह तरक्की करेगा. Acharya Chanakya के अनुसार, जो इंसान अपने आप को जीत लेता है यानी खुद पर नियंत्रण कर लेता है, वह हमेशा सफल होता है.
Acharya Chanakya के अनुसार, ऐसा आदमी जो भी काम अपने हाथों में लेता है वह उसे पूरा करके ही छोड़ता है. Acharya Chanakya के अनुसार, ऐसा आदमी हमेशा धन-धान्य और संपत्तियों का स्वामी होता है. Acharya Chanakya कहते हैं कि लक्ष्मी और सिद्धियां भी ऐसे जितेंद्रिय व्यक्ति के वश में रहती हैं. हमेशा धनवान रहता है. वहीं चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकता है, वह कभी धनवान भी नहीं हो पाता है. खुद पर जो इंसान नियंत्रण नहीं रख पाता है, वह जल्द ही अपने लक्ष्य से भी भटक जाता है. Acharya Chanakya कहते हैं कि अगर इंसान को धनवान बनना है तो खुद को नियंत्रण में रखना सीखना चाहिए.