PPI Card For Public Transport || RBI ने दी बैंको को दी ये मंजूरी, रेल, मेट्रो, बस, पार्किंग पेमेंट होगा आसान

अब कैश के बिना भी आप बेफिक्र कर पाएंगे यात्रा

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के लोगों को एक जबरदस्त सुविधा प्रदान की है। आरबीआई  द्वारा दी गई इस मंजूरी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को जबरदस्त सुविधा

PPI Card For Public Transport || RBI ने दी बैंको को दी ये मंजूरी, रेल, मेट्रो, बस, पार्किंग पेमेंट होगा आसान

PPI Card For Public Transport ||  भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of India) ने देश के लोगों को एक जबरदस्त सुविधा प्रदान की है। आरबीआई (rbi) द्वारा दी गई इस मंजूरी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) से सफर करने वाले यात्रियों को जबरदस्त सुविधा मिलेगी। आरबीआई ने कई सारे नेशनल बैंक (National Bank) और एनबीएफसी (nbfc)  को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रांजैक्शन (transaction) करने के लिए पी प्रीपेड कार्ड जारी करने की अनुमति दी है। इन प्रीपेड कार्ड (prepaid card) के जरिए आप रेल, मेट्रो, बस, टोल और पार्किंग जैसी पेमेंट बड़ी आसानी से कर पाएंगे। इससे पहले यह सुविधा देश वासियों के पास नहीं थी इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ता था।

यहांआपको जानकारी दे दें कि आरबीआई (RBI) के आदेश के अनुसार अब देश के कई बैंक और एनबीएफसी भी इस प्रीपेड कार्ड को जारी करेंगे। इस समय फिलहाल पेटीएम (Paytm ) के द्वारा ऐसा ही एक प्रीपेड कार्ड चलाया जाता है जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ मेट्रो में यात्रा करते वक्त भी कर सकते हैं।

प्रीपेड कार्ड किराया देने के लिए कैश और यूपीआई के अलावा एक और विकल्प भी होगा

PPI Card For Public Transport || RBI ने दी बैंको को दी ये मंजूरी, रेल, मेट्रो, बस, पार्किंग पेमेंट होगा आसान
आरबीआई ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनियों (transport companies) और यातायात के माध्यमों के लिए ट्रांजैक्शन का यह तरीका लोगों के आवागमन को काफी आसान बनाने के साथ पेमेंट की तकनीक को सुरक्षित बना देगा। इसके अलावा इससे काफी ज्यादा तेज डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transaction) की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।

इस समय पूरे देश में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सेवाएं (private transport services) हर दिन यात्रियों की बड़ी संख्या को एक से दूसरी जगह पहुंचती है और सर्विस देती है। बैंक और एनबीएफसी (nbfc)  के द्वारा जारी कार्ड में ट्रांसिट सर्विस, टोल टैक्स और पार्किंग में अलग-अलग पेमेंट (different payment) करने के लिए रिलेटेड ऑटोमेटिड फेयर कलेक्शन एप्लीकेशन दिया गया है। यह कार्ड केवल ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे मेट्रो, बस, रेल और वॉटरवे के दौरान भी पेमेंट करने के काम में आएंगे। पार्किंग और टोल ट्रांजैक्शन (toll transaction) के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस कार्ड की सबसे खास बात यह होगी की इन्हें इश्यू करने के लिए किसी भी केवाईसी वेरीफिकेशन (kyc verification) की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्ड को रिचार्ज करके आपको इस्तेमाल करना है और पैसे खत्म हो जाए तो फिर से इसमें दोबारा रिचार्ज करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें आप 3000 रुपए से ज्यादा की राशि नहीं रख पाएंगे। प्रीपेड कार्ड परमानेंट वैलिड (permanent valid) होगा। लेकिन इस कार्ड के जरिए आपको किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने की इजाजत नहीं मिलेगी, न ही इस कार्ड पर आपको रिफंड या फंड ट्रांसफर (transfer) की अनुमति होगी। आसान भाषा में कहे तो यह कार्ड भारतीय मेट्रो के द्वारा जारी किए गए कार्ड की तरह ही होगा। जिसमें आप एक बार पैसे डालकर इसे पैसा खत्म होने तक इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद आपको इसे फिर से रिचार्ज (recharge ) करना होगा। इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप इस महीने (month ) की शुरुआत में रिचार्ज कर लेते हैं और बाद में आपके पैसे खत्म हो जाते हैं लेकिन कार्ड में रिचार्ज है तो आप बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। यह कार्ड रखने से आपको यात्रा के दौरान एक्स्ट्रा कैश (extra cash)लेकर चलने की जरूरत भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें ||  बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की आर्या डोगरा ने जेईई मेन 99.42 प्रतिशत अंक लेकर चमकाया नाम