NSG, SPG Commando Salary : कैसे बनते हैं NSG और SPG कमांडो, 90% लोगों को भी नहीं मिलती होगी इतनी सैलरी

NSG, SPG Commando Salary:  देश के प्रमुख लोगों की सुरक्षा करने के लिए कई सुरक्षा एजेंसिया काम कर रही हैं। इन्हीं में से दो सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसिया हैं। जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)। प्रधानमंत्री के साथ एपीजी कमांडो के साथ साए की तरह रहते हैं। जबकि एनएसजी कमांडो का काम वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों को […]

NSG, SPG Commando Salary : कैसे बनते हैं NSG और SPG कमांडो, 90% लोगों को भी नहीं मिलती होगी इतनी सैलरी

NSG, SPG Commando Salary:  देश के प्रमुख लोगों की सुरक्षा करने के लिए कई सुरक्षा एजेंसिया काम कर रही हैं। इन्हीं में से दो सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसिया हैं। जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)। प्रधानमंत्री के साथ एपीजी कमांडो के साथ साए की तरह रहते हैं। जबकि एनएसजी कमांडो का काम वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करना है। NSG और SPG कमांडो यूनिट के जवान और अधिकारी भी सैलरी के मामले में इसरो प्रमुख से मुकाबला करते हैं। आइए जानें कि एनएसजी और एसपीजी कमांडो को कितनी सैलरी मिलती है।

एसपीजी में इंस्पेक्टर या राज्य पुलिस से आने वाले व्यक्ति को सिक्योरिटी ऑफिसर का रैंक मिलता है। इसमें ग्रेड पे- 4600 और 4800 रुपये, पे बैंड- 9300 रुपये है। वहीं, सब इंस्पेक्टर को मूल विभाग में सिक्योरिटी ऑफिसर की रैंक मिलेगी। इसका पे स्केल ग्रेड पे 4200 है और पे बैंड 9300-34800 है। एनएसजी, एसपीजी की तरह कमांडो और अफसर राज्य पुलिस, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स और सेना से भर्ती होते हैं। NSG में एक निश्चित अवधि के बाद उन्हें उनके मूल कैडर और विभाग में वापस भेज दिया जाता है। भी, वे अपने मूल कैडर या विभाग की रैंक के अनुसार ही वेतन पाते हैं।

NSG, SPG Commando Salary : कैसे बनते हैं NSG और SPG कमांडो, 90% लोगों को भी नहीं मिलती होगी इतनी सैलरी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो को 84,236- 239,457 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा 153- 16,913 रुपये बोनस और कई तरह के भत्ते मिलते हैं. कुल मिलाकर एसपीजी कमांडो को हर महीने 84,236 से 244,632 रुपये सैलरी मिलती है. साथ में ऑपरेशन ड्यूटी करने वाले कमांडो को हर साल 27800 रुपये और नॉन ऑपरेशन ड्यूटी पर 21225 रुपये मिलते हैं. NSG प्रमुख होते हैं जिनकी मासिक आय दो से तीन लाख रुपये के बीच होती है। इसके अलावा, अतिरिक्त महानिदेशक का वेतन डेढ़ से दो लाख तक होता है, जबकि इंस्पेक्टर जनरल का वेतन एक लाख 35 हजार से डेढ़ लाख तक होता है। वहीं, एनएसजी के डिप्टी इंस्पेक्टर को प्रतिमाह 25 हजार से 35 हजार रुपये मिलते हैं। ड्रेस भत्ता अलग-अलग है।

NSG में ग्रुप कमांडर को 25 हजार से एक लाख रुपये प्रति महीना, स्क्वॉड्रन कमांडर को 90 हजार से एक लाख रुपये प्रति महीना और टीम कमांडर को 80 से 90 हजार रुपये प्रति महीना वेतन मिलता है। एनएसजी और एसपीजी कमांडो को उनके कार्यक्षेत्र और कर्तव्यों के अनुसार अलाउंस भी मिलता है। इसके अलावा, रहने के लिए तमाम तरह की करी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे आवास।

Focus keyword