General Knowledge: क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?
General Knowledge: यदि आप SSC (Staff Selection Commission), रेलवे (Railway), बैंक (Bank) या किसी सरकारी परीक्षा (Government Exam) की तैयारी कर रहे हैं, तो जनरल नॉलेज (General Knowledge) का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हर परीक्षा में स्टेटिक जीके (Static GK) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए इन सवालों को ध्यानपूर्वक याद करना और प्रैक्टिस (Practice) करना जरूरी है। आइए, कुछ रोचक और उपयोगी सवाल-जवाब (Questions and Answers) पर नजर डालते हैं।
सवाल 1: महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम कब बनाया था?
जवाब: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 1916 में साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) की स्थापना की थी।सवाल 2: भारत में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री खोलने का आदेश किसने दिया?
जवाब: मुगल बादशाह जहांगीर (Mughal Emperor Jahangir) ने भारत (India) में पहली ब्रिटिश फैक्ट्री (British Factory) खोलने की अनुमति दी।
सवाल 3: भारतीय संविधान में अनुच्छेद कहां से लिया गया है?
जवाब: भारतीय संविधान (Indian Constitution) में अनुच्छेद (Articles) का विचार जापान (Japan) से लिया गया है।
सवाल 4: ‘मधुशाला’ कविता किसने लिखी है?
जवाब: प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) ने ‘मधुशाला’ (Madhushala) लिखी थी।
सवाल 5: किस देश को 'Land of Thunderbolt' कहा जाता है?
जवाब: भूटान (Bhutan) को 'Land of Thunderbolt' (Land of Thunderbolt) कहा जाता है।
सवाल 6: वह कौन सा जीव है जो खुद ही मेल से फीमेल बन सकता है?
जवाब: ऑक्टोपस (Octopus) एक ऐसा जीव (Animal) है जो अपने आप मेल (Male) से फीमेल (Female) में बदल सकता है।