ICC Cricket World Cup Trophy || जिस ट्रॉफी को कंगारू ने पैरों से नापा, क्या आप जानते है उस ट्रॉफी की कीमत, जानकर हो जाओंगे हैरान

ICC Cricket World Cup Trophy ||  फाइनल जीतने वाली टीम को मशहूर चमचमाती हुई ट्रॉफी दी गइ है। जिसे पाने के लिए सभी टीमें जी-तोड़ मेहनत करती हैं. लेकिन क्या आप इस ट्रॉफी की खासियतें जानते हैं?  वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तो 1975 से हुई, लेकिन 1996 तक अलग-अलग ट्रॉफी दी जाती रही। 1999 […]

ICC Cricket World Cup Trophy ||  जिस ट्रॉफी को कंगारू ने पैरों से नापा, क्या आप जानते है उस ट्रॉफी की कीमत, जानकर हो जाओंगे हैरान

ICC Cricket World Cup Trophy ||  फाइनल जीतने वाली टीम को मशहूर चमचमाती हुई ट्रॉफी दी गइ है। जिसे पाने के लिए सभी टीमें जी-तोड़ मेहनत करती हैं. लेकिन क्या आप इस ट्रॉफी की खासियतें जानते हैं?  वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तो 1975 से हुई, लेकिन 1996 तक अलग-अलग ट्रॉफी दी जाती रही। 1999 में पहली बार ये ट्रॉफी दी गई और तब से विजेता को यही मिलती है।  इस ट्रॉफी को लंदन की 300 साल पुरानी एक कंपनी ने बनाया था. 1722 में स्थापित गरार्ड एंड को लिमिटेड के कारीगरों ने 2 महीने की मेहनत के बाद इसे डिजाइन किया और तैयार किया था।

1999 और 2003 में ओरिजिनल डिजाइन वाली ट्रॉफी ही वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दी गई थी. हालांकि 2007 से रेप्लिका यानी हूबहू दिखने वाली ट्रॉफी विजेता की दी जाने लगी. ओरिजिनल ट्रॉफी ICC के हेडक्वार्टर में रखी जाती है.  ओरिजिनल ट्रॉफी और रेप्लिका ट्रॉफी (फोटो) में सिर्फ एक फर्क होता है. ओरिजिनल ट्रॉफी के बेस में हर विजेता का नाम होता है, जबकि रेप्लिका में सिर्फ उस वर्ल्ड कप का लोगो और विजेता का नाम लिखा जाता है.

दोनों में क्या है फर्क? || ICC Cricket World Cup Trophy ||

ये ट्रॉफी सोने और चांदी से मिलकर बनती है, जिसमें एक सुनहरे रंग की बॉल पृथ्वी का प्रतीक है. वहीं इस बॉल को संभालने वाले 3 स्टंप बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का प्रतीक हैं.  रेप्लिका ट्रॉफी का निर्माण इंग्लैंड के केंट में ओटविल सिल्वरस्मिथ एंड ज्वेलर्स करती है. इसकी हाइट 65 सेंटीमीटर और वजन 11 किलो होता है.  दुनियाभर के अलग-अलग खेलों की ट्रॉफियों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट jacksontrophies.com के मुताबिक इसकी कीमत 30 हजार डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपये है. कितनी है ट्रॉफी की कीमत?

ICC Cricket World Cup Trophy ||  जिस ट्रॉफी को कंगारू ने पैरों से नापा, क्या आप जानते है उस ट्रॉफी की कीमत, जानकर हो जाओंगे हैरान
ट्रॉफी का कुल वजन 11 किलोग्राम और ऊंचाई 60 सेमी है. वर्ल्ड कप की ट्राफी को सोने और चांदी से बनाया जाता है. ट्राफी में जो गेंद गोल्डन कलर की दिख रही होती है वो सोने की होती है. वहीं उसके तीनों स्तंभ चांदी से बने होते हैं. विश्व कप ट्राफी की अनुमानित कीमत 30000 US डॉलर है. ट्राफी को बनाने में करीब 2 महीने का वक्त लगता है. जिसके कोने कोने को कारीगरों की कलाकारी से चमकाया जाता है.

Focus keyword