IAS Divya Mittal Success Stories || IAS दिव्या मित्तल ने शेयर किए ऐसे टिप्स, अपना कर आप भी UPSC परीक्षा में गाड़ सकते हैं झंडे
IAS Divya Mittal Success Stories: भारत में आज कहीं विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा पास करने की काबिलियत रखते हैं। वैसे आपको बता दे की यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई आम बात नहीं है इसके लिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर UPSC की परीक्षा को पास कर पता है इसके बाद […]
IAS Divya Mittal Success Stories: भारत में आज कहीं विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा पास करने की काबिलियत रखते हैं। वैसे आपको बता दे की यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई आम बात नहीं है इसके लिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर UPSC की परीक्षा को पास कर पता है इसके बाद काबिल युवा आईएएस आईपीएस और आईपीएस बनते हैं।
इन्हीं में आज हम आपको एक काबिलियत आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal ) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आईएएस अधिकारी के तौर पर सेवाएं दे चुकी है। आईएएस अधिकारी दिव्या मित्र ने एक बार अपने ट्विटर हैंडल से अपनी परीक्षा को क्रैक किस तरह से किया इसके बारे में जानकारी दी हुई थी जो कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। दिव्या मित्तल ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनका ध्यान डिस्ट्रक्शन पर काबू रखने के साथ पढ़ाई पर पूरा फोकस करना था इसके अलावा, उन्होंने युवा लोगों को सफल होने की सलाह दी है।
IAS Divya Mittal ने सोशल मीडिया पर शेयर किये सक्सेस टिप्स
उन्होंने कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ सक्सेस टिप्स पोस्ट किए थे। ‘खुद पर विश्वास रखें,’ उन्होंने युवाओं से सीधे बातचीत करते हुए कहा। डरने की जरूरत नहीं है। तनाव नहीं उठाना चाहिए। किसी को दूसरे से तुलना न करें। दुःख में रोना नहीं चाहिए। अपने प्रदर्शन पर गर्व करें। एक दूसरे के साथ खड़े रहें और दूसरों से जुड़े रहें। लोगों की अच्छाई पर विश्वास करें। आप सुंदर हैं, खुद को बताओ। ईश्वर की प्रशंसा करें। आप भगवान ने अद्भुत बनाया है। आप समाज की किसी परंपरा में फिट नहीं बैठते हैं, तो खुद को बदनाम मत करो।”कड़क मिजाज डीएम हैं IAS Divya Mittal
आईएएस दिव्या मित्तल को कड़क मिजाज डीएम कहा जाता है। वह लोगों की शिकायतों पर सीधे अधिकारियों से सवाल करने के लिए प्रसिद्ध है। लोग उनका यह अंदाज पसंद करते हैं और उनसे सीधा जुड़ाव महसूस करते हैं। लेकिन बच्चों और महिलाओं के बारे में उनका दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग है। उन्हें उनके साथ एक परिवार की तरह लगता है। मिर्जापुर की डीएम रहते हुए दिव्या मित्तल ने अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। लहुदरियाह जैसे पहाड़ी गांवों को पानी देने की योजना बनाकर वह चर्चा में आईं।
कौन हैं IAS दिव्या मित्तल,
मिर्जापुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिव्या मित्तल 2013 बैच आईएएस अधिकारी हैं। मिर्जापुर जिला मजिस्ट्रेट बनने से पहले वह संत कबीर नगर जिले की डीएम थीं। उन्होंने बरेली विकास प्राधिकरण में वीसी के रूप में अपना पहला कार्यकाल पूरा किया। वह एमडी, यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा, एसडीएम मवाना और सिधौली (सीतापुर) भी रह चुकी है। उन्होंने नीति आयोग में सहायक सचिव की भूमिका निभाई है।
दिव्या के पति भी हैं IAS 2011 बेच
IAS गगनदीप सिंह दिव्या मित्तल के पति हैं. गगनदीप और दिव्या ने शादी के बाद साथ में नौकरी जॉइन की. मगर मन नहीं लगा. इसके बाद वह नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए. इसके बाद दोनों ने दिल्ली आकर IAS की तैयारी करनी शुरू कर दी. गगनदीप ने 2011 में जबकि दिव्या ने 2013 में UPSC क्वॉलिफाई किया.