SBI Customers Alert: SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका ! अब ग्रहाकों को यह काम करने में आएगी परेशानी
SBI Customers Alert: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है, SBI ने आज MCLR लोन दरों को बढ़ा दिया है
SBI Customers Alert: हमारे देश में सेविंग (saving ) हो या पैसा बचाना हो तो सबसे पहला ऑप्शन ( option) बैंक ही हमारे सामने आता है। अगर बैंकों की बात करें तो बैंक अपने ग्राहकों के लिए से एक से बढ़कर एक स्कीम ( scheme )?लेकर आते रहते हैं। लेकिन कई बार बैंक ऐसे निर्णय लेते हैं जिससे ग्राहकों ( customers) को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर ( public sector) के बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है।
एसबीआई ( state bank of india) ने अपनी एमसीएलआर लोन की ब्याज दर बढ़ा दी है। यानी अगर कोई अब लोन लेना चाहेगा तो उसे महंगा ( costly) लोन मिलेगा। बैंक ने जो बढ़ोतरी एमसीएलआर में की है उसमें निर्धारित ब्याज दर से कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता है। एसबीआई बैंक ने एमसीएलआर रेट 0.10 फीसदी बढ़ाया है। एमसीएलआर ( mclr) की नई दर प्रतिशत आज यानी 15 अगस्त से लागू कर दी गई है। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बेस्ट लेंडिंग रेट यानी कि एमसीएलआर ( mclr) अब 8.20 से बढ़कर 9.10 फीसदी हो गई है। ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 8.2 शून्य फीसदी निर्धारित हो गई है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एमसीएलआर में शून्य दशमलव एक शून्य प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान (announcement ) किया गया है। इसका सीधा असर अब ग्राहकों के होम लोन और कर लोन की जो किस्त होती है उसे पर होगा। एमसीएलआर की प्रतिशत दर बढ़ने से नए जो लोन लेने वाले हैं उन्हें समस्या का सामना करना होगा। क्योंकि नया लोन महंगा ( costly ) हो जाएगा साथ ही साथ घर बनाने के लिए अगर कोई लोन लेता है तो वह भी महंगा हो जाएगा। अगर कोई कार का लोन लेता है तो उसकी हर महीने की किस्त भी बढ़ जाएगी। तो ऐसे में अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस तरफ आप सोच समझ कर कदम उठाएं अन्यथा आप दिक्कत ( problem ) में आ सकते हैं।