Himachal News: सांप के काटने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
Himachal News: ऊना।हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मुख्यालय के साथ लगते हुए समूरकलां गांव में सांप के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बालक की पहचान 8 वर्षीय सीतू पुत्र बाल किशन दास निवासी बिहार के रुप में हुई हैं, जो कि परिवार सहित काफी समय से समूरकलां में […]
Himachal News: ऊना।हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मुख्यालय के साथ लगते हुए समूरकलां गांव में सांप के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बालक की पहचान 8 वर्षीय सीतू पुत्र बाल किशन दास निवासी बिहार के रुप में हुई हैं, जो कि परिवार सहित काफी समय से समूरकलां में रहता था। उधर, जिले में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम 8 वर्षीय बालक सीतू अपने क्वार्टर में मौजूद था।
इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए होशियारपुर ले गए। लेकिन रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सुपर स्टोरी
8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...