Himachal News || हिमाचल में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में भीषण अग्निकांड, जिन्दा जल गए महिला सहित दो मासूम बच्चे
Himachal News || ऊना || बीती रात ऊना जिले के हरोली में एक झुग्गी में आग लगने से जहाँ पिता बुरी तरह झुलस गया, तो वहीँ 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां की दर्दनाक मौत हो गई। आग में झुलसे व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उसकी गंभीर स्थिति को […]
Himachal News || ऊना || बीती रात ऊना जिले के हरोली में एक झुग्गी में आग लगने से जहाँ पिता बुरी तरह झुलस गया, तो वहीँ 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां की दर्दनाक मौत हो गई। आग में झुलसे व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे यहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरोली तहसील के बाथू के कोलिया नामक गांव में बीती रात करीब 12:30 बजे इस झुग्गी में आग लगी। उस समय परिवार के चार सदस्य झुग्गी के अंदर सो रहे थे । जब तक कि ये लोग इस बारे में नहीं जान पाते तब तक झुग्गी आग की लपटों में घिर गई । हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक , उत्तरप्रदेश का रहने वाला विजय शंकर का परिवार रोजाना की तरह रात को खाना खाने के बाद सो गया। आधी रात को इनकी झुग्गी में अचानक ही अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। गहरी नींद में सो रहे परिवार को विकराल आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दो मासूम बच्चों व महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। मृतकों में सुमित्रा देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश बाथु और उसका 9 महीने का बेटा अंकित और पांच साल की एक अन्य मासूम बच्ची नैना शामिल हैं ।Tags: Himachal news
सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...